दंतैल हाथीयों ने मोहल्ले में दी दस्तक, देखते ही देखते लोगों का लगा हुजुम, मंचा हड़कंप
हेमेंद्र करफार्मा/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: दंतैल हाथियों के दस्तक देने से स्थानीय इलाकों में हड़कंप मच गया है। हाथियों के प्रवेश से आसपास के क्षेत्र में डर का माहौल बन गया, जिससे लोग सहम गए। वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की। अधिकारियों ने नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। यह घटना क्षेत्र के निवासियों के लिए चिंताजनक है, क्योंकि दंतैल हाथी अक्सर अपने रास्ते में आने वाले गांवों या बस्तियों में आकर तबाही मचाते हैं।
दरअसल चिरमिरी के एक मोहल्ले में दंतैल हाथियों ने दस्तक दे दी। यह पूरा मामला एमसीबी जिले के एकलौते नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र का है। जहां के कोरिया कॉलरी स्थित वार्ड क्रमांक 8 के पोखरी दफाई छठ घाट में दो दंतैल हाथी जंगल की ओर से विचरण करते हुए घुस आए जो कि काफी मशक्कत के बाद उस क्षेत्र से निकल कर पास में ही लगे नर्सरी से अलग अलग दिशा में अंधेरे का फायदा उठा गायब हो गए।
दंतैल हाथीयों को देखने उमड़ा हुजूम
मामले में आपको बता दें कि चिरमिरी नगर पालिका निगम के कोरिया कालरी स्थित पोखरी दफाई में शाम ढलने के बाद जब अंधेरा बढ़ रहा था तभी दो दंतैल जंगल के रास्ते मोहल्ले में घुसे जब स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा तो ज़ोर ज़ोर से उनके आने की सुचना सभी को दिया गया जिससे दंतैल हाथीयों ने छठ घाट की ओर रुख करते हुए गहरे तालाब में चले गए। जिसे देखने छठ घाट पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।
छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं की दादागिरी: किसका हैं संरक्षण? पुलिसकर्मियों को दी धमकी, पत्रकारों को भी मिली धमकी कहा-‘मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं’
देर शाम को इस क्षेत्र में दो हाथी घुस आए हैं। एक हाथी का दांत है, दूसरा बिना दांत वाला है. हाथियों को देखकर मुहल्ले के लोगों ने शोर मचाया, जिससे हाथी पोखरी में घुस गए हैं। हाथियों को देखने लोग यहां इकट्ठे हुए हैं। -हीरा कुलदीप, स्थानीय निवासी
जानकारी मिलते ही पहुंचा प्राशासनिक अमला
मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस व वन अमले को दी गई जिस पर बिना किसी देरी किए पुलिस चौकी कोरिया की व वन विभाग कोरिया कालरी के छठ घाट पहुंचे जहां पर लोगों को दंतैल हाथीयों के करीब न जाने की समझाइश देते हुए सुरक्षा की दृष्टि से दुरी बनाए रखने की बात कहते हुए उक्त तालाब से दंतैलो को बाहर निकालने की शुरुआत की गई।
लोगों को हाथियों से दूरी बनाकर रखने के लिए कहा गया है। हाथियों को जंगल को ओर खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि वह आबादी वाले इलाकों से दूर रहे। –वन रक्षक, वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर