Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Tiranga: गांव में फहरा तिरंगा!! पहली बार नक्सलियों के लीडर हिडमा के घर के Photos आए सामने, बिना किसी सुविधा कैसे रहते हैं लोग?

Tiranga: गांव में फहरा तिरंगा!! पहली बार नक्सलियों के लीडर हिडमा के घर के Photos आए सामने, बिना किसी सुविधा कैसे रहते हैं लोग?
Tiranga: गांव में फहरा तिरंगा!! पहली बार नक्सलियों के लीडर हिडमा के घर के Photos आए सामने, बिना किसी सुविधा कैसे रहते हैं लोग?

गांव में फहरा तिरंगा!! पूर्वर्ती गांव पर अब सेना का कब्जा है. इस कैंप को सेना ने टैक्टिकल हैड क्वार्टर नाम दिया है बिना किसी सुविधा कैसे रहते हैं लोग?

मोहन नेताम/बस्तर: छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को लेकर बड़ी खबर है. पहली बार नक्सलियों के सबसे बड़े लीडर और खतरनाक माडवी हिडमा के घर की तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें बहुत कुछ बयां करती हैं. खामोशी में लिपटीं ये तस्वीरें बता रही हैं कि आखिर 25 लाख के इनामी मोस्ट वॉन्टेड हिडमा का बचपन कहां और कैसे बीता होगा.

Tiranga: सुकमा के सूदूर, घने इलाके में बसा पूर्वर्ती गांव. यहीं एक झोपड़ीनूमा घर है. यही घर माडवी हिड़मा का है. 18 फरवरी को जब मीडिया की टीम यहां पहुंची तो इस घर के बाहर ताला लगा हुआ था. हिडमा की मां कहीं बाहर गई थी. यह गांव काफी पिछड़ा है. यहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. खाने-पीने के लिए नक्सली यहां खेती करते हैं.

Tiranga: गांव से 100 मीटर दूर करीब 4 एकड़ में नक्सलियों ने सब्जी, केला व नारियल की फसल लगा रखी है. पूर्वर्ती गांव के बाहर एक बड़ा तालाब है. इसमें नक्सली मछलियां पालते हैं. इस तरह उन्हें यहां खाने-पीने की कोई तकलीफ नहीं है. नक्सलियों को खदेड़ने के लिए अब सेना यहां आ पहुंची है. सेना ने यहां कैंप स्थापित कर लिया है.

Tiranga: पूर्वर्ती गांव पर अब सेना का कब्जा है. इस कैंप को सेना ने टैक्टिकल हैड क्वार्टर नाम दिया है. 18 फरवरी को यहां एसपी किरण चव्हाण ने पहली बार तिरंगा फहराया. यह बहुत बड़ी बात है. क्योंकि यह घोर नक्सल प्रभावित गांव है. यहां पहले सेना का कोई कैंप नहीं लगा. नक्सलियों की बटालियन यहां हर वक्त मौजूद रहती थी. यहां केवल काले झंडे फहराए जाते थे.

इसे भी पढ़े– शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल!! जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई?

Tiranga: एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मेरी हिडमा की मां से बात हुई है. हमने उन्हें और गांववालों को आश्वस्त किया है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. यहां अब विकास होगा. गांव में जल्द शांति स्थापित होगी. उन्होंने बताया कि पूर्वर्ती गांव से 60 से ज्यादा नक्सली सक्रिय हैं. इन्हें हिडमा और बारसे देवा लीड करते हैं.

Tiranga: एसपी चव्हाण ने बताया कि हमारा नया कैंप नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. बता दें, डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा के 1500 जवानों ने यहां कैंप खोला है. उन्होंने महज दो दिन के अंदर कैंप स्थापित कर दिया. जवानों के साथ एसपी, सीआरपीएफ डीआइजी, एएपी और डीएसपी भी नक्सली उन्मूलन मुहिम में शामिल हैं.

 

Leave a Comment