सड़क दुर्घटना रोकने यातायात विभाग ने 200 से अधिक टेक्टरों में लगवाया रेडियम -Police awareness campaign
Police awareness campaign: बलौदाबाजार जिले में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना को रोकने पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। बीते छह माह की बात करें तो लगभग 194 सड़क दुर्घटना में मौते हुई है, और इससे ज्यादा घायल हुए हैं जिसको देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने पदभार सम्हालते ही यातायात सड़क दुर्घटना को रोकने पहल प्रारंभ किया और दुर्घटना जन्म क्षेत्रों को चिन्हित कर वहाँ बोर्ड लगवाया वही स्कूलों कालेजों मे छात्र छात्राओं के बीच पहुँच यातायात के नियमों की जानकारी दी वही अब वाहन मालिकों व चालकों की बैठक लेकर उन्हें सुरक्षित वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए आवश्यक कागजात रखने के साथ ही वाहन का नियमित चेक अप कर ही चलाने को कह रहे हैं।
200 से अधिक टेक्टरों में लगवाया रेडियम
Police awareness campaign: इसी क्रम में शनिवार को लाहोर के पुलिस ग्राउंड में लगभग दो सौ से अधिक टेक्टरों में यातायात पुलिस द्वारा रेडियम लगाया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित चालकों व मालिकों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर दुर्घटना टेक्टरों से होती है जिसका प्रमुख कारण अंधेरा व वाहन का नहीं दिखना होता है जिसको लेकर आज हम रेडियम लगा रहे हैं और आज शुरुआत है यह पूरे जिले में होगा। और इससे काफी हद तक सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी।
एसपी ने की लोगो से ये अपील
Police awareness campaign: साथ ही उन्होंने अपील किया कि नाबालिको को वाहन न चलाने दे, चालक लायसेंस जरूर बनवाये और वाहनों में नंबर लिखवाने के साथ ही उसके फिटनेस को बनाये रखे। सड़क दुर्घटना अचानक होती है पर मौत कमाने व घर चलाने वाले की होती है जिसको देखते हुए वाहन धीरे चलावे व स्वयं के साथ सामने वाले को भी सुरक्षित रखें। इस अवसर पर यातायात डीएसपी अमृत कुजुर, टेक्टर मालिक संघ संरक्षक उत्तम साहू, लक्ष्मी पटेल सहित बड़ी संख्या में टेक्टर मालिक व चालक उपस्थित थे।
टेक्टर मालिक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी पटेल ने पुलिस अधीक्षक के इस पहल का स्वागत किया और कहा कि निश्चित ही हम सब कहीं न कहीं लापरवाही बरतने रहे थे इस छरज्ह के अभियान से दुर्घटना रूकेगी और हमारे साथ हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा।
सबके सहयोग से सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी -एसपी
बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटना को रोकने लगातार प्रयास किया जा रहा है जहाँ प्रतिदिन वाहन चालकों की शराब पीकर वाहन चलाने पर प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया जा रहा है वही दुर्घटना जन्य क्षेत्रों को चिन्हित कर संकेतक बोर्ड लगवाये जा रहे हैं वही शनिवार को बलौदाबाजार विकासखंड के लगभग 200 टेक्टर मालिक व चालकों को बुलाकर उनके वाहनों में रेडियम लगवाया गया है। वही यातायात नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित वाहन चलाने कहा गया है निश्चित ही सबके सहयोग से सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी।