बलौदाबाजार जिले में पानी की विकराल समस्या करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद नगरवासीयो को नहीं मिल पा रहा है पेयजल पढ़िए

Baloda Bazar News: बलौदाबाजार जिले में पानी की विकराल समस्या करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद नगरवासीयो को नहीं मिल पा रहा है पेयजल
Baloda Bazar News: बलौदाबाजार जिले में पानी की विकराल समस्या करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद नगरवासीयो को नहीं मिल पा रहा है पेयजल

बलौदाबाजार जिले में पानी की विकराल समस्या करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद नगरवासीयो को नहीं मिल पा रहा है पेयजल पढ़िए

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

Deprived Of Drinking Water Baloda Bazar News: केंद्र सरकार द्वारा हर घर नल योजना का शुभारंभ किया गया है जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी पहुँच सके जिसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक घर तक नल का कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके वही प्रदेश के बड़े नगर पंचायतो में से एक नगर पंचायत लवन विगत 20 वर्षों से पानी की विकराल समस्या से जूझ रहा है यहां पेयजल के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी नगर वासियों को सुचारु रूप से पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है विगत 10-15 दिनों से पानी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई नगर के ज्यादातर नलों में पानी नहीं आने के कारण नगर वासियों बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है इस समस्या को लेकर विभिन्न वार्डों की महिलाओं द्वारा सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय जाकर प्रदर्शन किया एवं सीएमओ को ज्ञापन सौंप कर दो-चार दिन के भीतर पानी की समस्या का निराकरण करने कहा नहीं होने पर आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। विदित हो की शासन द्वारा करोड़ों रुपया खर्च कर फिल्टर प्लांट तो बना दिया गया है लेकिन फिल्टर प्लांट में सुचारू रूप से पानी सप्लाई नहीं होने के कारण नगर वासियों को पेयजल के लिए वंचित होना पड़ रहा है।

शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल! जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई?

ज्ञात हो कि इस फिल्टर प्लांट में पंडरिया एनीकट पंप हाउस से पानी की सप्लाई की जाती है लेकिन उस एनीकट में पानी ही नहीं होने के कारण फिल्टर प्लांट में पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद है जिससे पानी की समस्या बनी हुई है। पार्षद मृत्युंजय पांडेय, पार्षद गायेस्वर साहू, पार्षद प्रतिनिधि चूड़ामणि पार्षद प्रतिनिधि कुल्लू रात्रे ,नगरवासी पंकज कुमार अग्रवाल ने पानी की समस्या का एक प्रमुख कारण यह भी है कि पंडरिया एनीकट में पंप हाउस पी एच ई विभाग द्वारा निर्माण किया गया गलत जगह निर्माण होना एवं एनिकट से ऊपर फुटबॉल का लगना जिसे पानी का लेवल कम होने पर पानी सप्लाई बंद हो जाता है एवं एनिकट में भरपूर मात्रा में पानी होने पर ही पानी की सप्लाई लवन में होती है

वही फरवरी माह में ही सुख गया पंडरिया एनीकट जनप्रतिनिधियों ने जल संसाधन विभाग के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग के निष्क्रियता के कारण फरवरी माह में एनीकट में पानी नहीं होना नदी का सुख जाने के कारण ही लवन में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है अभी आगामी दिनों में भीषण गर्मी आने को है पानी की समस्या को लेकर यदि कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो निसंदेह गर्मी में नगर वासियों को पानी की एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ सकता है।

राजस्व मंत्री के गृह जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन कर रॉयल्टी चोरी का बड़ा खेल पढ़िए रिपोर्ट

पूर्व में लवन में पानी सप्लाई हेतु कुल तीन पानी टंकी बना हुआ है उस टंकी में तीन पंप के माध्यम से पानी पहुंचता है जिसमें से दो बुढ़ापारा एक नगर पंचायत जिसमें वार्ड क्र.2, 12 13, 14 एवं 15 वार्डो में पानी की सप्लाई की जाती है वही ग्राम डोंगरीडीह पंप हाउस के माध्यम से वार्ड क्रमांक 4 ,5 एवं 6 वार्ड में पानी पहुंचती है लेकिन बड़ा नगर पंचायत एवं ज्यादा आबादी होने के कारण हमेशा पानी की समस्या बनी रहती है नगर वासियों को फिल्टर प्लांट से सुचारू रूप से पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है

करोड़ों रुपए के फिल्टर प्लांट में नहीं हुई है कोई कर्मचारी की नियुक्ति

नगर में बने फिल्टर प्लांट बने 8 वर्ष हो गए हैं लेकिन आज तक यहां कोई भी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं हो पाई है जिसके कारण फिल्टर प्लांट में कचरा का अंबार लगा है गंदगी का आलम है वहाँ सफाई व्यवस्था भी नही हैं लोग यदि फिल्टर प्लांट का सैर कर ले तो पानी पीना ही छोड़ देंगे वहां लगे वाटर लैब टेस्टिंग मशीन भी खराब पड़ा हुआ है पानी में समय समय पर एलम और चुना डालना भी भगवान भरोसे है पार्षद एवं अधिकारियों का कहना है कि फिल्टर प्लांट में कार्य करने ऊपर सेटअप कर्मचारियों की मांग की गई है लेकिन ऊपर से नियुक्ति नहीं होने के कारण वहां कोई कर्मचारीयो की नियुक्ति नहीं हो पाई है

वही इस संबंध में सी.एम.ओ प्रणव प्रवेश प्रधान से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने आज ज्ञापन दिया है एनीकट में पानी नहीं होने के कारण पंप हाउस एवं फुटबॉल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद है दो-चार दिनों के अंदर पानी सप्लाई की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाएगी।

error: Content is protected !!