theft from ED house : एक खबर जो जबरदस्त है ईडी के अधिकारी के घर चोरी हुई और राशि बता नही रहे है- भुपेश बघेल ने क्या कहा पढ़े
रायपुर ब्रेकिंग…
Chhattisgarh Talk / रायपुर छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल बयान, बैठक को लेकर कहा, शाम को सेंट्रल के इलेक्शन कमेटी बैठक होगी, उसमें अधिकांश नाम पर विचार होगा, मुझे लगता है कि प्रथम चरण के बहुत सारे नाम आएंगे, एक खबर जो जबरदस्त है ईडी के अधिकारी के घर चोरी हुई और राशि बता नही रहे है, अच्छा खासा हुआ है लेकिन आप बता नहीं पा रहे कितना है चोरी तो हुई है
दिखा नहीं पा रहे कितना हुई है अच्छी खासी हुई है, इसको तो रिपोर्ट लिखनी पड़ेगी ना वह बता नहीं रहे कितना हुआ है
ईडी के अधिकारी का पता करो की किसके यहां चोरी हुई है कितनी चोरी हुई है
क्रोनोलॉजी समझ में आया यहां केवल रमन सिंह केवल रमन सिंह का चल रहा है और रमन सिंह का मतलब है कि कोयले खदान को सब खदान को अदानी को सौपना है और इसलिए बहुत होशियारी से रमन सिंह को अदानी जी ने अपने पास रखा है और रमन सिंह को सामने किया मतलब आप फिर से चितफंड कंपनी आएगी सारे लोग उसमें लगेंगे लोगों को लूटेंगे।।
भाजपा में लोग डरे हुए है – भुपेश बघेल
सारे लोग डरे हुए हैं क्योंकि आपने देखा साइंस कॉलेज का हाल भरा नहीं था
बड़े नेता स्थापित नेता 15 साल से प्रदेश को लूटा उन सबने हाथ खींच लिया था
इसलिए अमित शाह परिवर्तन यात्रा में आए नहीं स्मृति ईरानी वापस चली गई
और यह दबाव चलते ही सारे लोग टिकट मिलकर अमर अग्रवाल राजेश मूरत रमन सिंह हो सारे लोग प्रेम प्रकाश पांडे इन सबको मिला
यह पूरे प्रदेश में हारेंगे मर चुके हैं पूरे प्रदेश को हारा मान लिए है
सूर्या को लेकर दिया बयान
सूर्या कर्नाटक को बचा नहीं पाए यह नाटक कर रहे हैं उसका नाटक कर्नाटक में नहीं चला तो यहां कैसे चलेगा
भारतीय जनता पार्टी काडर बेस पार्टी है काडर का केवल दुरुपयोग किया जाता है
वोट दिलाने के लिए काम करो राय सुमारी कोई मतलब नहीं यदि
अपने कार्टर की बात सुन लेते हैं तो 15 साल रहने के बाद 15 सीट नहीं आता
लेकिन वही चेहरा पहले सोचे थे परिवर्तन कर लेंगे माथुर जी की भी नहीं चली पूरे दबाव में लोगों में फैसले लिए हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में रवाना होने से पहले बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में एक और खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारी के घर चोरी हुई है. रकम भी अच्छी खासी है, लेकिन चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखा पा रहे हैं. कितने की चोरी हुई है, यह भी अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं.