Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

धान मंडी का लुटेरा प्रबंधक: सोसायटी मे धान तौल में हो रही गड़बड़ी डेढ़ से दो, तीन किलो अधिक तौला जा रहा किसान

धान मंडी का लुटेरा प्रबंधक धर्मेंद्र साहू: सोसायटी मे धान तौल में डेढ़ से दो, तीन किलो लटुवा प्रबंधक द्वारा अधिक तौला जा रहा
धान मंडी का लुटेरा प्रबंधक धर्मेंद्र साहू: सोसायटी मे धान तौल में डेढ़ से दो, तीन किलो लटुवा प्रबंधक द्वारा अधिक तौला जा रहा

धान मंडी का लुटेरा प्रबंधक: सोसायटी मे धान तौल में हो रही गड़बड़ी डेढ़ से दो, तीन किलो अधिक तौला जा रहा किसान

लटुवा सोसायटी मे मामला आया सामने अधिकारी पहुंचे जांच करने

Chhattisgarh Talk/बलौदाबाजार: जिले में धान खरीदी अपने अंतिम चरण में है वही सोसायटी में किसानों को धोखे में रखकर धान तौलते समय डेढ़ से तीन किलो अधिक धान तौल किया जा रहा है। ताजा मामला बलौदाबाजार के ग्राम लटुवा सोसायटी का आज सामने आया है। जिसकी शिकायत मिलने पर आज खाघ अधिकारी जांच करने लटुवा सोसायटी पहुंचे और अपने सामने तौल हो चुके धान को पुनः तौलाया जिसमें डेढ़ से दो, तीन किलो धान अनेक बोरियों में अधिक निकला।

अधिकारी के सामने पुनः तौल में धान अधिक पाये जाने पर किसान आक्रोशित हो गये और कहा कि यह गड़बड़ी आज सामने आया है। मतलब हमलोगों को धोखे में रखकर अधिक धान तौल किया जा रहा था। सोसायटी प्रबंधक सहित इस कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए उन्होंने जांच की मांग की है। वही खाघ अधिकारी अमित शुक्ला सोसायटी मे पहुंचे और किसानों से बयान लिया है।

अवैध कार्य अपने चरम पर यहाँ भी हुई कार्यवाही पढ़िए

वही दबी जुबान में कुछ किसानों ने सामने न आने की बात कहते हुए बताया कि यहाँ पर जो दुकानदार धान खरीदते हैं उनका भी धान समिति प्रबंधक और कुछ किसानों व दलालों के माध्यम से खपाया जाता है। अधिकारियों को भी पता है पर कार्यवाही कुछ नहीं होता है। जिसके कारण समिति प्रबंधक व दुकानदारों के हौसले बुलंद है।
देखना अब यह कि इस घटना के बाद जिला प्रशासन लटुवा सोसायटी प्रबंधक और उनके साथियों पर क्या कार्यवाही करता है।

बलौदाबाजार जिला में धान खरीदी को लेकर प्रशासन के दावों की पोल खोल दिखाई दे रही पूरे जिले में क्षमता से अधिक धन खरीदी करना समिति और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है खरीदी केंद्र में अफरैद अफ्रीका माहौल देखा जा सकता है परिसर के अंदर
धान तो दूर पैर रखने तक की जगह नहीं बची है राज्य सरकार द्वारा खरीदी का समय तो बढ़ा दिया गया लेकिन समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं होने के कारण समिति प्रबंधक समेत किसान परेशान है

धान मंडी का लुटेरा प्रबंधक: सोसायटी मे धान तौल में हो रही गड़बड़ी डेढ़ से दो, तीन किलो अधिक तौला जा रहा किसान
धान मंडी का लुटेरा प्रबंधक: सोसायटी मे धान तौल में हो रही गड़बड़ी डेढ़ से दो, तीन किलो अधिक तौला जा रहा किसान

जिला मुख्यालय से लगे लटुवा सोसाइटी में शासन द्वारा निर्धारित वजन से ज्यादा धान किसानों से लिया जा रहा था शिकायत के बाद जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम खरीदी केंद्र पहुंची शिकायत की जांच के लिए टीम के द्वारा खरीदी केंद्र में हेमालो के द्वारा तौल किए हुए धान को पुनः तौल कर देखा गया जिसमें 1 किलो से लेकर 3 किलो तक किसानों से अधिक धान लेने की पुष्टि हुई है इस मामले को लेकर फूड इंस्पेक्टर ने बताया शिकायत की पुष्टि हो गई है पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है जिन किसानों से अधिक धान लिया गया है उन्हें दोबारा तौल कर किसानों को धन वापस किया जाएगा … वही खरीदी केंद्र में मौजूद किसानों ने 40 किलो से अधिक धान लिए जाने से आक्रोशित है और अपने नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं…. वही समिति प्रबंधक धर्मेंद्र साहू की मानें तो छमता से अधिक खरीदी किए जाने के कारण अव्यवस्था हुई है बाहर से हैं हेमालों की व्यवस्था करके धान खरीदी कराया जा रहा है…

 

 

Leave a Comment