बलौदाबाजार जनपद पंचायत की नई टीम ने संभाली कमान! “हर गांव तक पहुंचेगी विकास की रोशनी” – राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का बड़ा ऐलान

बलौदाबाजार जनपद पंचायत की नई टीम ने संभाली कमान! "हर गांव तक पहुंचेगी विकास की रोशनी" – राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का बड़ा ऐलान (Chhattisgarh Talk)
बलौदाबाजार जनपद पंचायत की नई टीम ने संभाली कमान! "हर गांव तक पहुंचेगी विकास की रोशनी" – राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का बड़ा ऐलान (Chhattisgarh Talk)

बलौदाबाजार जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित कई गणमान्य अतिथियों ने किया संबोधित। क्षेत्र में विकास को मिलेगी नई गति!

बलौदाबाजार: जनपद पंचायत बलौदाबाजार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में पूरे जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बलौदाबाजार जनपद पंचायत शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद पीठासीन अधिकारी एवं जनपद पंचायत के सीईओ फकीर चरण पटेल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुलोचना यादव, उपाध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा और सभी 25 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

“जनता का विश्वास विकास में बदलेगा” – सुलोचना यादव

शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव ने जनता और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा—
“यह दूसरी बार है जब क्षेत्र की जनता ने मुझ पर और भाजपा पर विश्वास जताया है। हम इस विश्वास को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र का विकास करेंगे। शासन की प्रत्येक योजना नागरिकों तक पहुंचेगी, ताकि हर व्यक्ति को लाभ मिले। मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस पद पर बिठाया और जनसेवा करने का अवसर दिया।”

“हर गांव तक पहुंचेगी विकास की रोशनी” – राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का बड़ा ऐलान

इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा—
“भाजपा सरकार के एक साल का परिणाम आज जनता के सामने है। जनता ने भाजपा के कार्यों को देखकर नगरपालिकाओं, पंचायतों, ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों में भाजपा के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताया है। जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ हमें चुना है, हम उसे विकास में बदलेंगे। हर गांव, हर मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुंचेगी, इसमें कोई कमी नहीं होगी।”

ग्राम विकास की योजनाओं को प्रभावी बनाने पर जोर

समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और वक्ताओं ने गांवों में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

बलौदाबाजार जनपद पंचायत: गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

शपथ ग्रहण समारोह में कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—

  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल
  • पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा
  • पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ. सनम जांगड़े
  • जिला अध्यक्ष आनंद यादव
  • नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन
  • पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा
  • पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल

इन सभी ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की।

जनता ने जताई विकास की उम्मीदें

इस भव्य आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही। लोगों ने नए जनप्रतिनिधियों से गांवों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने, बेरोजगारी दूर करने और पंचायतों के विकास में तेजी लाने की उम्मीद जताई।

बलौदाबाजार जनपद पंचायत: “सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा बलौदाबाजार

नव-निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों ने जनता को आश्वासन दिया कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे।

समारोह में मौजूद लोगों ने उम्मीद जताई कि नए नेतृत्व में बलौदाबाजार जनपद पंचायत क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

👉 अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए? बिना देरी के कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया!

बलौदाबाजार नगर पालिका शपथ ग्रहण विवाद: भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, अलग-अलग स्थानों पर हुआ शपथ समारोह!

बलौदाबाजार में भाजपा कार्यालय बना रणभूमि: ताले टूटे, नारे गूंजे! जानें क्यों भाजपा में मचा बवाल!

बलौदाबाजार में बीजेपी कार्यालय में हंगामा: निर्दलीय प्रत्याशी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का जमकर विरोध!

इसे भो पढ़े- बलौदाबाजार जिला पंचायत चुनाव: फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और 15-15 लाख की डील! अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बागियों का कब्जा?


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ में अब 24 घंटे खुलेंगी दुकानें, जानिए क्या है नया कानून