Balodabazar Accident News /पनमेश्वर साहू: बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरी व साराडीह रोड में करीब रात 8 से 9 बजे के बीच सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा कि बाइक सवार हिरमी आइसक्रीम बेचने गया था और साराडीह के रास्ते से पलारी अपने गाँव जा रहा था।
मृतक की पहचान भुवन टंडन (45) के तौर पर हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर हादसे की वजह जानने में जुटी है।
परिजनों के मुताबिक भुवन टंडन सुबह 11 बजे आइसक्रीम बेचने हिरमी जा रहा हु करके निकला था शाम को उनकी बड़ी बेटी धनेश्वरी टंडन से फोन पर 7 बजकर 48 मिंट लगभग 45 सेकंड तक बात हुई पापा कितना समय तक घर आएंगे भुवन ने फोन में कहा कि बस हिरमी से निकलने वाला हूं 9 बजे तक पलारी अपने घर आ जाऊंगा। साराडीह व खपरी के पास मेन रोड में आइसक्रीम के डिब्बे व मोटर साइकिल उल्टे दिशा पड़ा हुआ था और भुवन टन्डन के सिर से खून निकल रहा था राहगीर ने पुलिस को कॉल कर हादसे की जानकारी दी. परिवार में अब पत्नी और पांच बेटियां है बड़ी बेटी धनेश्वरी का इस वर्ष विवाह भी करना था. भुवन परिवार में अकेले कमाने वाले थे. पुलिस पता लगा रही है कि हादसे की असल वजह क्या है।
टैफिक पुलिस ने काटा 500-500 रुपए का जुर्माना
बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार जिला के नए एसएसपी सदानंद कुमार के आदेश पर पुलिस ने रेत से भरी बिना रॉयल्टी पर्ची के 7 हाईवा जब्त कर सिटी कोतवाली में खड़ा किया. ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर महज पांच-पांच सौ रुपए का जुर्माना काटा.
आखिर कौन जिम्मेदार??
बलौदाबाजार की सड़कों की इस्तिति बेहद खराब हैं आपको बता दे बलौदाबाजार जिले में लगभग 8 अंतरराष्ट्रीय सीमेंट संयंत्र हैं. साथ ही रेत के बड़ी बड़ी खदाने है जिनसे ओवेरलोड ट्रके प्रतिदिन बलौदाबाजार से अन्य जिलों में आती जाती हैं. जिसकी जानकारी पुलिस विभाग और खनिज को होने के बावजूद कोई कार्यवाही नही करती। जिसकी वजह से सड़के जर्जर हो चुकी हैं इसके साथ ही इनकी तेज रफ्तार के कहर से आये दिन पैदल यात्री के साथ मोटरसाइकिल और साइकल सवार चपेट में आकर मौत के आगोस में समा रहे हैं ना ही इन गाड़ियों की आरटीओ विभाग और यातायात पुलिस जांच करती हैं पकड़ में आने के बाद कार्रवाई के नाम पर महज 5-5 सौ रुपए का चालान काट कर पुलिस ने हाईवा को छोड़ दिया, जबकि ये मामला रेत चोरी और रॉयल्टी के नुकसान से जुड़ा हुआ है. जिसकी वजह से चालक बेलगाम होकर गाड़ियों को रोड में दौड़ाते हैं।
सूत्र ये भी बताते हैं कि इन बेलगाम और ओवरलोड वाहनों के ऐवज में आरटीओ पुलिस के थानेदारों तथा यातायात प्रभारी को लाखों रूपर महीना पहुचाया जाता हैं जिसकी वजह से ये जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नही करते हैं.
रेत तस्करों को दिया जा रहा संरक्षण
बलौदाबाजार जिले में पुलिस विभाग और खनिज विभाग के बीच आपसी खींचतान का फायदा रेत तस्कर उठा रहे हैं. एक ओर जहां जानकारी होने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी रेत तस्करों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से उनके ड्यूटी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.