छत्तीसगढ़ में धर्मान्तरण का कहर, धर्मान्तरण ने परिवार में डाली दरार, पटेल मरार समाज हो रहा प्रताड़ित, कलेक्टर एसपी से हुई शिकायत

धर्मान्तरण ने परिवार में डाली दरार, पटेल मरार समाज हो रहा प्रताड़ित, कलेक्टर एसपी से हुई शिकायत
धर्मान्तरण ने परिवार में डाली दरार, पटेल मरार समाज हो रहा प्रताड़ित, कलेक्टर एसपी से हुई शिकायत

छत्तीसगढ़ में धर्मान्तरण का कहर, धर्मान्तरण ने परिवार में डाली दरार, पटेल मरार समाज हो रहा प्रताड़ित, कलेक्टर एसपी से हुई शिकायत

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज 12 कि मी दूर लवन थाना के अंतर्गत लॅच्छनपुर गाँव में धर्मान्तरण के कुचक्र में फंस कर एक पूरा परिवार तबाह हो गया गाँव के ही रहने वाले महेंद्र कुमार पिता पंचराम पटेल ने पटेल मरार समाज के प्रमुख व्यक्तियों विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी जिला मंत्री राजेश केशरवानी के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज की जिसमे कहा गया है, की दानीराम पटेल ऋतू पटेल भागवत पटेल मेरे रिश्तेदार हैं। जिन्हे बटवारे में घर के आँगन में भी हिस्सा मिला है जिसमे एक शिवलिंग 2003 से स्थापित है जिसका चबूतरा छोटा होने के कारण चबूतरे को 2009 में बड़ा किया गया तथा गाँव एवं समाज के लोगों के द्वारा भी शिवरात्रि में वहां भव्य पूजा पाठ का आयोजन प्रतिवर्ष लगातार 15 वर्षों से चला आ रहा था फिर अचानक 8 अप्रैल 2021 को दानीराम एवं भागवत के कहने पर ऋतू पटेल के द्वारा हमारे आराध्य भोलेनाथ के शिवलिंग को तोड़कर बाहर फ़ेंक दिया गया। आवाज़ आने पर मैं वहां जाकर देखा तो शिवलिंग टुटा हुआ था।

इसे भी पढ़े: भाजपा के सांसद और कैबिनेट मंत्री ने की पहुंचने में देरी खाली हुई कुर्सियां, देखिए VIDEO

और ये सभी वहां मौजूद थे मैंने उन लोगों के सामने शिवलिंग खंडित करने पर विरोध किया और सभी गाँव वालों को इसकी जानकारी दी इस बाबत ज़ब उनसे पूछा गया की ऐसा क्यों किया तो उन लोगों ने साफ कह दिया की मेरी बेटी ऋतू की तबियत ख़राब होने पर हम लोगों ने पास्टर के कहने पर ईसू की प्रार्थना की तो तबियत ठीक हो गई उसके कहने पर हमने पूजा पाठ बंद कर दिया है। हम लोग हिन्दू देवी देवता की पूजा नही करेंगे हम लोग ईसाई धर्म को मानते हैं इस पर समाज वालों के साथ पुरे गाँव वालों ने उन लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो लोग नही माने तथा हमारे सभी सामाजिक धार्मिक पारिवारिक सुख दुख के कार्यक्रमों आयोजनों से दुरी बना ली तब सभी समाज एवं ग्रामीणों की सलाह पर तत्कालीन जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी लवन को हमारे द्वारा 12 जून 2023 को दानीराम पटेल भागवत पटेल ऋतू पटेल के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने सामाजिक पारिवारिक कलह उत्पन्न करने तथा गाँव की शान्ति भंग करने की शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई कार्यवाही प्रशासन की तरफ से नही की गई। बल्कि उलटे दानीराम के द्वारा सम्पूर्ण पटेल मरार समाज के लोगों के ऊपर सामाजिक बहिष्कार एवं प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाकर न्यायालय में वाद दायर कर दिया गया।

इसे भी पढ़े: बलौदाबाजार हिंसा: बलौदाबाजार CJM कोर्ट ने देवेंद्र यादव की इस तारीख तक बढ़ायी न्यायिक रिमांग, जमानत पर इस दिन होगी सुनवाई

समाज प्रमुख शत्रुघ्न पटेल ने कहा की समाज किसी भी सूरत में धर्मान्तरण या सनातन हिन्दू धर्म का अपमान नही सहेगा दानीराम पटेल भागवत पटेल को समाज एवं ग्रामीणों द्वारा समझाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन वो लोग समझने को तैयार नही हैं इसलिए हमने कार्यवाही की मांग की है।

विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने पुरे मामले में मिशनरियों पर हिन्दू समाज को बाँटने तोड़ने और धर्मनंतरित करने का आरोप लगाते हुए कहा की गरीब दुखी बीमार हिन्दुओं को अपने जाल में फंसाकर आम हिन्दू की मजबूरियों का फायदा उठाकर उनको धर्मनंतरित करते हैं जिससे हिन्दू समाज एवं परिवारों में टूट झगड़ा आपसी वैमनश्य दुश्मनी की स्थिति उत्पन्न हो रही है हमारी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए तथा शासन और प्रशासन को गाँव गाँव शहर शहर में अवैध रूप से बन रहे प्रार्थना सभाओं चर्च मस्जिद मजार पर कड़ा रुख अपनाने की आवश्यकता है अन्यथा हिन्दू समाज को उग्र एवं हिंसक प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

क्या आप भी टिफिन मंगाते हैं? तो हो जाइये सावधान!! छत्तीसगढ़ में टिफिन का बिल स्वास्थ्यकर्मी को भरना पढ़ा 11 लाख!! -Chhattisgarh sex racket busted

Crime News: पुलिस ने की पूछताछ, उस युवक की मिली लाश, जानिए पूरा मामला