फर्जी हस्ताक्षर का खेल? सरपंच सहित 400 लोगो का नाम का फर्जी हस्ताक्षर |Rama Metal & Energy Company| रामा मेटल एंड एनर्जी कंपनी खोलने का किया जा रहा कई बड़ा षड्यंत्र
बलौदाबाजार-भाटापारा न्यूज़- राघवेंद्र सिंह: बलौदाबाजार जिला तहसील सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहभट्ठा जहा पर शासन प्रशासन का भरपूर समर्थन सहयोग कंपनी को होता दिखाई दे रहा है, ऐसा कहना कोई ज्यादती नही होगा, शूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रामा मेटल कंपनी को खुली छूट दे दी गई है की किसी भी हद तक कंपनी स्थापित करने पर तुली है। जिसका विरोध को अनसुना कर दिया गया जहा पर लगातार ग्राम पंचायत मोहभट्ठा के मात्र कुछ दलालों को छोड़ कर पूरे ग्रामीण एक जुट है, एकता होकर पूरे जोर सोर से विरोध में है, पर वही कंपनी के भी साथ में कुछ दलालों और रामा मेटल कंपनी के मालिक एवम शासन प्रशासन एकजुट दिखाकर साम, दाम, दंड भेद का इस्तमाल कर ग्रामीणों का विरोध को समर्थन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, जिसकी जानकारी पूरे ग्रामीण एक साथ बैठक कर एक एक को सामने बुलाकर पूछ कर हस्ताक्षर का मिलान कर रहा है।
Rama Metal & Energy Company: वही जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत मोहभट्ठा की लगभग 400 से 500 लोगो के नाम का ग्राम सभा में समर्थन किया गया है, ऐसा दिखावा फर्जी हस्ताक्षर कर जिला मुख्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है,जिसमे कुछ लोगो का मृत्यु 05 से 10 वर्ष पहले हो चुका है,उनका भी हस्ताक्षर किया गया है, कुछ महिलाओं का नाम उल्लेख किया गया जो 2 वर्ष पहले मोहभट्टा ग्राम से विवाह होकर के अन्य जगह ससुराल चले गए है उनका भी नाम है, और जिस दिन की ग्राम सभा की जानकारी दी गई है।
Rama Metal & Energy Company: उस डेट में कोई भी किसी भी तरह के कंपनी के समर्थन में ग्राम सभा बैठक में चर्चा नही किया गया है, और नही अभी तक ग्रामीण के जानकारी में अन्नापति प्रमाण पत्र दिया गया है,अब तक जो भी कंपनी के समर्थन की गति विधि सामने आए है ,वह सभी फर्जी रूप में किया गया है,साथ ही ग्राम मोहभट्ठा के सीमा से लगे सात से आठ ग्राम पंचायतों का समर्थन करना दिखाया जा रहा है, उसमें से नजदीकी 3 ग्राम पंचायत, मनोहरा, ढाबाडीह, धोधा और खपराडीह – खरगाडीह जो ज्यादा प्रभावित होना है,
Rama Metal & Energy Company: उनका विरोध को समर्थन में दिखाया जा रहा है, सभी सरपंच ने फोन के माध्यम से बताया की हमारे जानकारी के बिना सारी खेल खेला जा रहा है फर्जी शील, फर्जी लेटर पैड फर्जी हस्ताक्षर कर हमारी छवि को बदनाम किया गया है, जिसकी शिकायत हथबंद थाना में पहुंच कर रामा मेटल कंपनी के ऊपर करवाही करने की मांग की है,
Rama Metal & Energy Company: वही कंपनी लगातार कोशिश कर रहे हैं, की किसी भी प्रकार से कंपनी स्थापित हो जाए जिसके लिए ,आसपास के ग्राम पंचायत को लालच देकर ,अपना पक्ष मजबूत करने में कोई कसर नहीं ,छोड़ी जा रही है, ग्रामीणों को लुभाने के लिए धार्मिक कार्यक्रम में राशि का आबंटन,स्कूल को खेल कूद की सामग्री और ग्राम पंचायत में भी तरह तरह से सामग्री बाटी जा रही है, वही मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरिया नवीन प्राथमिक शाला और अन्य आस पास के सभी स्कुल के सभी बच्चो के लिए जूते मोजे का वितरण कर शाला प्रांगण में वृक्षा रोपण किया गया है।
Rama Metal & Energy Company: वही कुछ ग्राम पंचायत को कंप्यूटर सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, इन सभी जानकारी से यह स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है,की किस प्रकार से रामा मेटल एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एडी चोटी का जोर लगा रहा है, कंपनी स्थापित करने में जिनका समर्थन जनप्रतिंनिधि, एवम् आला अफसर अधिकारीयां गुप्त रूप से करते देखा जा सकता है।