छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों की टीम जिला अस्पताल के एंट्री गेट में पदस्थ टिकट काटने वाली महिला कर्मी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया , बीच बचाव करने आए महिला कर्मी के नाबालिक पुत्र 15 वर्षीय को बुरी तरह मारे महिला और पुत्र सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज करने पहुंचे वही जिला अस्पताल के डॉक्टर भी इसकी शिकायत थाना में करने पहुंच गए है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी डॉक्टर शराब के नशे में धुत थे जिसकी पुष्टि पुलिस मुलाहिजा के बाद स्पष्ट हो जायेगी,
शराबी डॉक्टर अपने पेशे को कर रहे बदनाम।
जिला अस्पताल में मारपीट की घटना आम हो चली है आज सुबह टीवी की डिलीवरी करने आए डिलीवरी बॉय से इस घटना को जोड़ कर डॉक्टर अस्पताल पहुंच कर महिला कर्मी से अभद्रता पूर्वक बात कर गली गलौच किए, मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मी से भी डॉक्टर ने अभद्रता पूर्वक बात कर उनके कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश किए जिसकी छोटी सी वीडियो भी मीडिया साथी के पास है शिक्षित वर्ग के डॉक्टर ऐसी हरकत समझ से परे है ऐसे शराबी डॉक्टर के उपर क्या कार्यवाही होती है देखने की बात होगी
मारपीट की वीडियो………
[videopress XLBvw0O5]