बताइए साहब कितने में हुआ समझौता? ना स्टेट कंट्रोल को जानकारी हैं और ना जिला प्रशासन को, छापा के नाम पर स्पेशल 26 मूवी जैसी दिखी कार्यवाही -Fake raid by Food Safety State Team

Fake raid by Food Safety State Team: ना स्टेट कंट्रोल को जानकारी दी और ना जिला प्रशासन को, राज्य टीम खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम की छापा मार कार्यवाही अब सवालों के घेरे में
Fake raid by Food Safety State Team: ना स्टेट कंट्रोल को जानकारी दी और ना जिला प्रशासन को, राज्य टीम खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम की छापा मार कार्यवाही अब सवालों के घेरे में

बताइए साहब कितने में हुआ समझौता? राज्य टीम खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम की छापा मार कार्यवाही अब सवालों के घेरे में है, ना स्टेट कंट्रोल को जानकारी हैं और ना जिला प्रशासन को.

Fake raid by Food Safety State Team: स्पेशल 26 मूवी तो देखी ही होगी अपने जिसमें छापेमार (Raid) कार्यवाही होती थी। सबको लगता था कार्यवाही चल थी है बाद में पता लगता था कि वो लोग फर्जी होते थे, और पैसा लेकर भाग जाते थे। ऐसी ही कार्यवाही इन दिनों छत्तीसगढ़ में देखने मिल रही फर्क सिर्फ इतना हैं कि स्पेशल 26 मूवी में छापा मारने वाले फर्जी होते थे और इसमे स्वयं अधिकारी शामिल हैं।

  • राज्य की खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई पर उठने लगे सवाल?
  • ना स्टेट कंट्रोल अधिकारी चंदन कुमार को जानकारी हैं और ना बलौदाबाजार जिला प्रशासन कलेक्टर दीपक सोनी को

WhatsApp Group- Join Now

Fake raid by Food Safety State Team: रायपुर/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ की राजधानी से आई खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम (state food safety team) ने बीते शनिवार 18 अक्टूबर को बलौदाबाजार जिले (Balodabazar district) के भाटापारा की खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों में जो छापा मारा उसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। भारी लेन-देन के बाद खत्म किया गया। क्योंकि कार्रवाई की शैली सही नहीं थी। मामले से जुड़े एक कारोबारी ने अपना नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि कार्रवाई शुरू से ही संदेहास्पद नजर आ रही थी। महज दिखावा लगने वाली इस कार्रवाई में मोटी रकम भारी लेन-देन की आशंका कारोबारी जगत व्यक्त कर रहा है।

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम ने पड़ताल कर किया पर्दाफाश

Fake raid by Food Safety State Team: छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम ने इस मामले का पड़ताल कर खबर का उजागर किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा ने पुष्टि भी किया था कि सागर इंड्रस्टीज दाल मिल और ज्योति पोहा उद्योग में कार्यवाही हुई हैं, 18 अक्टूबर को रायपुर से स्टेट टीम आयी हुई थी। उसकी जानकारी जिले के मुखिया कलेक्टर दीपक सोनी को भी नही हैं। ना स्टेट कंट्रोल को जानकारी दी और ना जिला प्रशासन को, उपआयुक्त फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट (Food Safety Department) के अजय कन्नौजे से भी छत्तीसगढ़ टॉक की टीम ने बात किया उन्होंने गोल मोल जवाब देकर मामले से बचते नज़र आये थे। कार्यवाही करने वाले स्टेट टीम उपआयुक्त फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अजय कन्नौजे को जानकारी ही नही है जहाँ जहाँ कार्यवाही किये वो खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा से पूछने को कहते है। कुल मिलाकर गुमराह करने में लगे हुए थे। जब छत्तीसगढ़ टॉक ने स्टेट कंट्रोल अधिकारी चंदन कुमार से बात किया तो उनको भी इसकी जानकारी नही थी। आखिर ये चल क्या रहा हैं? अधिकारी गोल मोल जवाब देकर सवालों का जवाब देने से बच क्यो रहे?

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर: Indian Oil ने पीड़ित को दिया 20 लाख रुपय का चेक, Chhattisgarh Talk को किया धन्यवाद, जानिए मामला

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम के खबर के बाद बौखलाए उपआयुक्त अजय कन्नौजे 

Fake raid by Food Safety State Team: छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम के खबर प्रकाशन के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आयी राज्य टीम खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम के उपआयुक्त अजय कन्नौजे दहसत में हैं खबर के बाद उनका जवाब आता हैं कि…..

WhatsApp Group- Join Now

19 अक्टूबर को हुई उपआयुक्त अजय कन्नौजे से बातचीत में..

उपआयुक्त जवाब- गलत आरोप हैं।
छत्तीसगढ़ टॉक- क्या गलत ह भैया? और जो आपसे बात हुई वही वर्जन लिखा गया गया हैं आरोप कुछ भी नही हैं।
उपआयुक्त जवाब- कल प्रेस रिलीज़ जारी करेंगे।
छत्तीसगढ़ टॉक- PRO की प्रेस विज्ञप्ति भेज कहा कि ये PRO की जानकारी हैं। इसमे कहि भी आपके द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी नही दी गयी।
उपआयुक्त जवाब- बोले कल करेंगे जारी।
छत्तीसगढ़ टॉक- मामला तो कल का था शायद।
उपआयुक्त जवाब- प्रेस रिलीज़ में नही आया तो कल फिर से कर देंगे जारी।
छत्तीसगढ़ टॉक- मेरी खबर में आपको क्या कुछ गलत लगा कृपया बताएंगे भैया।
उपआयुक्त जवाब- संदेश गलत हैं!
छत्तीसगढ़ टॉक- कौन सी??? आपसे तो जानकारी मांगी गई आपको तो पता ही नही था जहाँ कार्यवाही किये? जो बात हुई वही वर्जन लिखा हैं।
उपआयुक्त जवाब- मैं था साथ में दाल मिल में भी बाकी जगह में भी
उपआयुक्त जवाब- सिर्फ दाल मिल के नाम में कन्फ्यूजन हो रहा था
छत्तीसगढ़ टॉक- ओके

Fake raid by Food Safety State Team: इतनी बात होने के बाद फिर 25 अक्टूबर की रात छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम ने पूछा कि अभी तक प्रेस रिलीज जारी नही हुआ है भैया? उपआयुक्त अजय कन्नौजे ने कहा देखता हूं बोल तो दिया था, सवाल- जी अपडेट कीजियेगा।

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम ने पड़ताल कर किया पर्दाफाश देखिए हमारी इन्वेस्टिगेशन स्पेशल स्टोरी👇🏻👇🏻👇🏻

छापा और जांच के नाम पर अवैध वसूली?? खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल, chhattisgarhtalk.com ने किया ये पड़ताल, -Investigation Exclusive Story

  • ना स्टेट कंट्रोल अधिकारी चंदन कुमार को जानकारी हैं और ना बलौदाबाजार जिला प्रशासन कलेक्टर दीपक सोनी को

सवालों के कटघरे में खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता की राज्य टीम 

अब इससे साफ समझ आता हैं कि कार्यवाही जब 18 अक्टूबर को हुई और आज 26 अक्टूबर हैं यानी कि घटना हुए कुल 9 दिन बीत जाने के बावजूद इसके अधिकारी द्वारा जानकारी नही दी जा रही। हमारे भीतरी सूत्र इसमे कहि न कही सही साबित होते नज़र आ रहा कार्रवाई में मोटी रकम भारी लेन-देन की आशंका जिसमे जतायी गयी। अगर कार्यवाही सही थी तो अभी तक जांच टीम ने जानकारी क्यो नही दी? जांच सही होता तो अभी तक जानकारी दे दिए होते, लेकिन ऐसा नही हुआ। 9 दिन बीत जाने के बाद में जांच टीम ने कोई प्रेस नोट किया और ना ही जानकारी दी। इसके अलावा ना स्टेट कंट्रोल अधिकारी चंदन कुमार को जानकारी हैं और ना बलौदाबाजार जिला प्रशासन कलेक्टर दीपक सोनी को छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम हमेशा बेधड़क, सच्ची, निस्पक्ष और निर्भीक होकर पत्रकारिता करता रहेगा। और हमेसा आपके तक सच पहुंचता रहेगा।

  • ना स्टेट कंट्रोल को जानकारी दी और ना जिला प्रशासन को

ये लोग हैं नाराज

Fake raid by Food Safety State Team: व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग उड़नदस्ता टीम की कार्यवाही से नाराजगी देखी गई है । नाराज व्यापारी अब मांग कर रहे हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए साथ ही आधिकारिक बयान भी दिया जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने की स्थिति में व्यापारिक माहौल आने वाले दिनों में खराब हो सकता है।

WhatsApp Group- Join Now

Chhattisgarh Talk की खबर का असर, निर्वाचन कर्मियों की सूची होगी संशोधित?

Fraud Case: हाई कोर्ट ने कहा, सावधान रहें रकम दोगुनी करने के झांसे में न आएं, हाई कोर्ट के सर्कुलर पत्र में क्या कुछ लिखा है?

Leave a Comment