बताइए DFO साहब!! जंगल मे भी Safe नही हैं जंगली जानवर, चीतल के मांस के साथ दो आरोपी पकड़े और तीन फरार, चीतल की मौत का जिम्मेदार कौन?
बार नवापारा क्षेत्र में जंगल के पशुओं का हो रहा शिकार चीतल के मांस के साथ दो आरोपी हिरासत में, चीतल मांस के साथ कार भी बरामद अधिकारी मामले की जानकारी देने कर रहे आनाकानी
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जंगल में जंगली जानवर (Wild Animals) सुरक्षित नहीं हैं। वन विभाग (Forest Department) में कर्मचारियों की भारी कमी जीवों के जान गंवाने का कारण बनती जा रही है। बल की कमी के कारण सही गस्त नहीं हो पा रही ह।. इसका फायदा वन्य जीवों का शिकार (Poachers) करने वाले उठा रहे हैं। यही कारण है कि वन्य जीवों का लगातार शिकार हो रहा है। बालौदा बाजार में वन विभाग ने शिकारियों को कई तरह के जंगली जानवरों के अंग के साथ गिरफ्तार किया।
बलौदाबाजार वन मंडल में जहाँ एक ओर जंगल के पशु मैदानी इलाकों में जा रहे हैं वही इनका शिकार भी हो रहा है जिसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को सामने आया है जहाँ एक कार स्वीफ्ट क्रमांक CG 04 DD 0810 में चीतल का मांस लेकर पांच आरोपी भाग रहे थे। जिसकी सुचना मिल गई और दो आरोपी पकड़ लिए गए हैं चीतल मांस के साथ कार भी बरामद हुए है। पर इस बारे में बार नवापारा, बया के रेंजर साहबान को फोन लगाया गया तो बहाने बनाते रहे।
इसे भी पढ़े: आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल! जानिए क्यों बदले गए 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त समेत कई अधिकारी, देखे लिस्ट
सूत्रों की माने तो एक लाल कत्थे कलर की कार में दो बोरियों में भरकर आरोपी चीतल का मांस लेकर जा रहे थे पर जांच के दौरान वे भागने लगे तथा मांस को कार के बाहर फेक दे पर किसी तरह पकड़ लिए गये। फिलहाल यह पता नहीं चल पा रहा है कि ये शिकारी कहां पर चीतल का शिकार किये है और कहाँ से आये थे यह तो अधिकारियों के बताने पर पता चलेगा फिलहाल यह तो जरूर है कि बार नवापारा क्षेत्र में जंगल के पशुओं का शिकार जारी है। देखना होगा कि वन विभाग कब तक मामले का खुलासा करेगी।
पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि हम कुल पांच व्यक्तियों के द्वारा जंगल में चीतल का शिकार कर काटकर बोरी में भरकर ले जा रहे थे। जिसे भागते हुए डर कर रास्ते में फेका गया है।
अभियुक्तों के निशानदेही पर बोरी में भरकर फेके गये वन्यप्राणी चीतल के मांस को बरामत कर जब्त किया गया है एवं वन्यप्राणी अपराध में संलिप्त 2 अभियुक्तों अनिल चौधरी एवं हेतराम गौतम जिला महासमुन्द से और पूछताछ की जा रही है।
DFO मयंक अग्रवाल ने कहा
इस मामले में बलौदा बाजार भाटापारा जिला वन मंडल अधिकारी (DFO) मयंक अग्रवाल से जब पूछा गया उन्होंने बताया कि यह घटना सही है अभी मामले में जांच चल रही है फिलहाल दो आरोपी पकड़ में आए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है आगे बताया कि शीतल का मांस के साथ पांच आरोपित है जिसमें से दो पकड़े गए हैं बाकी का तलाश जारी है। जांच के बाद आगे बता पाऊंगा अभी आपको प्रेस नोट भेज रहे हैं।
बाघ आ रहे हैं नजर
बलौदा बाजार जिले में आने वाले बारनवापारा अभयारण्य एवं वन विकास निगम के क्षेत्र में बाघों का विचरण विगत 4 मार्च से देखा गया है। वन विकास निगम के कौवाबहरा में बाघ को ट्रैक करने के लिए ट्रैप कैमरा भी लगाया गया है। इसी कैमरा में 21 मार्च की रात एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया।