Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

ideal marriage: आदर्श विवाह की तैयारियों को लेकर तहसील पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

ideal marriage: आदर्श विवाह की तैयारियों को लेकर तहसील पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
ideal marriage: आदर्श विवाह की तैयारियों को लेकर तहसील पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

पनमेश्वर साहू/पलारी: प्रत्येक वर्ष तहसील साहू संघ पलारी और परिक्षेत्रों व ग्रामीण साहू समाज के संयुक्त सहयोग से आदर्श विवाह का आयोजन होता है जो कि क्रमशः भवानीपुर, दतान और रोहांसी परिक्षेत्र में क्रमवार होता है, इस वर्ष की आयोजन रोहांसी परिक्षेत्र की बारी है, जो ग्राम छेरकापुर को चयनित किया गया है जो कि तहसील साहू संघ, नगर साहू संघ पलारी व रोहांसी,दतान भवानीपुर परिक्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित ग्राम छेरकापुर में 11 मार्च को होने वाली आर्दश विवाह के लिए समाज पदाधिकारियों के द्वारा सभा स्थल, कार्यक्रम की तैयारियों और रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

तहसील अध्यक्ष रोहित साहू ने बताया कि आगामी आने वाले 11 मार्च को रोहांसी परिक्षेत्र के ग्राम छेरकापुर में तहसील व तीनो परिक्षेत्र के सहयोग आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन से शादी विवाह में होने वाले फिजूल खर्चे पर रोक लगाया जा सकता है इस आयोजन में सर्व समाज के वर-वधुओं का विवाह होना है जिसमे समस्त साहू समाज के ग्रामीण अध्यक्षो को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा लाने की अपील किया गया ।

इसे भी पढ़े- शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल!!जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई?

तहसील सचिव महेन्द्र मोनू साहू ने कहा कि यह आदर्श विवाह कार्यक्रम हमारे साहू समाज की अनूठी पहल है इसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी की अपील किया है। उक्त कार्यक्रम में साहू समाज के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में तथा प्रमुख अतिथि के रूप में मंत्री टँकराम वर्मा जी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता टहल सिंह साहू करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू सहित समाज के सभी विधायक सहित अन्य विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।

उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू, रोहांसी परिक्षेत्र सीताराम साहू, उपाध्यक्ष हेतराम साहू, श्रीमती गीता देवी साहू, सचिव अर्जुन साहू, पूर्व तहसील सचिव गोविंद साहू, ग्रामीण अध्यक्ष छेरकापुर दुलीचंद साहू,उमाशंकर साहू,कुलदीप साहू,सुरेश साहू सहित साहू समाज के लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Comment