Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

teacher’s arbitrariness In Kasdol News : शासकीय स्कूल के शिक्षक की मनमानी स्टूडेंट कैसे गढ़ेंगे अपना भविष्य।

Img 20230922 Wa0004

teacher’s arbitrariness In Kasdol News : शासकीय स्कूल के शिक्षक की मनमानी स्टूडेंट कैसे गढ़ेंगे अपना भविष्य

Chhattisgarh Talk / केशव साहू / कसडोल न्यूज़ : सुरबाय शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल भगवान भरोसे जिम्मेदार अधिकांश शिक्षक स्कूल से आये दिन नदारत रहते हैं। शिक्षक सरकार से तनख्वाह तो लेते है परंतु शिक्षकीय कार्यो मे दिलचस्पी नही लेते है कसडोल विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल सुरबाय में 5 शिक्षक पदस्थ है।

पांचों शिक्षक अपने मन के मालिक है इनको सरकार के सरकारी नियम कानून से कोई लेना देना नहीं, महीनें भर में यदि 10 दिन स्कूल आ गए तो बहुत बड़ी बात है, स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चे बताते है सभी शिक्षक रोज स्कूल नही आते, कभी एक शिक्षक तो कभी दूसरे स्कूल आते है,

teacher’s arbitrariness In Kasdol News : ऐसे मे छात्रों के भविष्य अंधकार मे है, शिक्षक लोग स्कूल नही आते और अपने घर मे आराम फरमाते है हमलोगों के भविष्य की कोई चिंता नही है,सुरबाय स्कूल वनांचल क्षेत्र मे स्थित है, जिनका फायदा सुरबाय सहित आस पास के स्कूल वाले भी उठाकर स्कूल नहीं आते जिसकी वजह से हमारे भविष्य के ऊपर गहरा प्रभाव पड़ेगा दाल भात खाकर वापस वापस चले जाते है।

teacher’s arbitrariness In Kasdol News : विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन का कहना है जानकारी मिल रही जाच करा कर दोषी पाए जाने पर नियम अनुसार करवाई किया जायेगा।

Leave a Comment