मंगलेश ने कोंडागांव जिले में मारी बाजी, 94.6% के साथ जिले में किया टॉप– स्कूल और जिले का नाम किया रौशन | 12th CGBSC Results For Top10 Student
रामकुमार भारद्वाज/ फरसगांव: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर ने गुरुवार को कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसमें कोण्डागांव जिले के नगर पंचायत फरसगांव के शासकीय आदर्श विद्यालय के कक्षा 12 वी का छात्रा ग्राम रेमावन्ड नारायणपुर निवासी मंगलेश सलाम पिता सोनसिंह सलाम ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, गांव और जिले का नाम रौशन किया है। मंगलेश सलाम ने कहा कि जिले में पहला स्थान आने का श्रेय पूरी फैमिली और गुरुजनों को जाता है।