- बलौदाबाजार जिले में दुकान बंदी में 300-300 रुपए पाव में बिका शराब
राघवेंद्र सिंह/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार ज्यादा ही फलफूल रहा है, हथबंद क्षेत्र में नही थम रहा अवैध शराब की बिक्री शराब कोचियों को समाप्त करने शासन खुद शराब बेच रही है, लेकिन शासन का यह प्रयास विफल होते नजर आ रहा है। रोजाना नए नए कोचिए पैदा हो रहे है, लोक सभा चुनाव में शराब दुकान बंद होते ही 300 रुपए में धड़ल्ले से हथबंध में शराब बेची जा रही है। कोचियों का रोजगार गरीबों और आबकारी विभाग पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। बीते छह साल पहले जब देसी और विदेशी शराब दुकानें ठेकेदारी प्रथा में संचालित होती थी, तब यह आम बात थी कि शराब कोचिया को शराब ठेकेदारों का संरक्षण मिलता था। उसे बेचने वाले कोचियो को आखिर किसका संरक्षण मिला हुआ है …? जो बेधड़क शराब का कारोबार कर रहे है..!