Swami Atmanand Schools Admission 2024: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से 5 मई तक आवेदन लिए जाएंगे।
विकाश शर्मा/महासमुंद न्यूज़- Swami Atmanand Schools Admission 2024: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से 5 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। सेजेस के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन करने की भी सुविधा होगी। एक विद्यार्थी एक स्कूल के लिए ही आवेदन कर सकेगा। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
Swami Atmanand Schools Admission 2024: महासमुंद जिले में 13 आत्मानंद स्कूल हैं। महासमुंद शहर में आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के दोनों ही स्कूल संचालित हैं। इसके अलावा भंवरपुर, भूकेल, सांकरा, कोमाखान, तुमगांव, पटेवा, पिथौरा, बसना, बागबाहरा और सरायपाली में आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे हैं। पालक आत्मानंद स्कूल पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे थे। संचालनालय द्वारा तिथि जारी करने से पालकों को भी राहत मिली है।
Swami Atmanand Schools Admission 2024: पूर्व वर्षों में देखा गया है कि आत्मानंद स्कूलों में निर्धारित सीटों से ज्यादा आए थे। इस बार भी प्रत्येक सीट के लिए जद्दोजहद देखने को मिल सकती है। आवेदन के बाद लॉटरी 5 मई से 10 मई के बीच निकाली जाएगी। एडमिशन की प्रक्रिया 11 से 15 मई तक चलेगी। सहायक संचालक सतीश नायर ने बताया कि आत्मानंद स्कूलों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 10 अप्रैल से आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनाें आवेदन कर सकते हैं।
50 प्रतिशत छात्राओं को मिलेगा प्रवेश / 50% students will get admission
प्रत्येक कक्षा में 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जाएगा। बालिकाओं की संख्या कम होने पर बालकों का दाखिला दिया जाएगा। महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता के साथ प्रवेश दिया जाएगा। एडमिशन के साथ पालक की मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
पहले से पढ़ रहे छात्रों नहीं करना होगा आवेदन / Students who are already studying need not apply
आत्मानंद विद्यालय में पूर्व से ही अध्ययन कर रहे छात्रों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा। वहीं प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओ को कक्षा 6 वीं व कक्षा 9वीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाएगा। पिछले वर्ष सात नए आत्मानंद स्कूल खोले गए थे। सरकार बदलने के बाद इस बार नए स्कूल नहीं खोले गए हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम जून माह में आएंगे, तो इस साल नए स्कूल खुलने की आस कम है। अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रवेश कराने पालकों में खुशी थी।
ये है प्रवेश की आयु
Swami Atmanand Schools Admission 2024: कक्षा पहली में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 31 मई 2024 की स्थिति में 5 वर्ष से 6 वर्ष और 6 वर्ष से 6 माह के मध्य होगी। बीपीएल और आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। कुल रिक्त सीट से 25 प्रतिशत सीट पर भी बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से कम्प्यूटर के माध्यम से रेंडमली चयन किया जाएगा।