Suspended In Balodabazar पेंशन प्रकरण में लापरवाही बरतने के कारण जितेंद्र कुमार खुंटे निलंबित, जिला शिक्षा अधिकारी जारी किया आदेश Suspended Education Department In Balodabazar
Chhattisgarh Talk / केशव साहू / कसडोल न्यूज़ :-विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल पदस्थ जितेन्द्र कुमार खुंटे सहायक ग्रेड 02 जितेन्द्र कुमार खुंटे को निलंबित किया गया है।लगातार शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार ने लंबित पेंशन प्रकरण के संबंध में जितेंद्र कुमार खुंटे बार-बार मौखिक निर्देश एवं नोटिस जारी किया गया था, परंतु साहब को पेंशन शाखा का मोह छुट नही रहा था, जिससे पेंशन प्रकरण लंबित पड़ा है और अन्य कार्यालयीन कार्य बाधित हो रहा था।
Suspended Education Department Balodabazar : जिसके कारण जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा ने जितेन्द्र कुमार खुंटे, सहायक ग्रेड 02 कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल द्वारा अपने कार्य के प्रति उदासीनता व आदेशो की अवहेलना के कारण विभाग की छवि धूमिल होता देख, सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत विपरीत होने से छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिमगा होगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Suspended Education Department Balodabazar : विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल मे पदस्थ जितेन्द्र कुमार खुंटे सहायक ग्रेड 02 की शिकायत संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नंदलाल देवांगन ने किया था, जिस पर करवाई करते हुए 21 सितम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा ने निलंबित की कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
Suspended Education Department Balodabazar : जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि विभाग का नाम धुमिल करने की कोशिश हो रही थी, जिस कारण उन्हें निलंबित करने की करवाई किया गया है।