



support of the poor : ठंड से बचने के लिए गरीबों बुजुर्गों को बांटे कंबल, लोगों ने की सराहना
Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / फरसगांव : ठंडे मौसम के शुरू होने के पहले ही नगर के एक ऑटो पार्ट्स के व्यापारी पिछले वर्ष से गरीबों का सहयोग करते आ रहे हैं, वहीं इस वर्ष भी उनके द्वारा फरसगांव क्षेत्र के अलग-अलग गांव में गरीब तबके के बुजुर्गों को ठंड से बचने कंबल का वितरण किया है । उनके द्वारा ग्राम आलोर, भंडारवंडी, बेलगांव, कोटवेल, पूसापाल, मांडोकी खरगांव, सोनाबेड़ा, टाटीपारा और फरसगांव इन सभी गांव में पहुंचकर कुल 150 कंबल का नि:शुल्क वितरण किया । पिछले साल उनके द्वारा 100 बुजुर्गों को वितरण किया गया था। ग्रामीणों व आम जनों ने इस कार्य सराहनीय एवं परोपकार का कार्य बताते हुए कंबल वितरण कार्य की सराहना की।
जरूरतमंद लोगों को इस ठंड में उनके हिस्से की गर्माहट दे–जैन पाल
इस अवसर नगर के ऑटो पार्ट के व्यापारी जैन पाल ने कहा है कि यदि हमारे एक छोटे प्रयास से किसी गरीब और जरूरतमंद के होठों पर मुस्कान आती है तो हमारे लिए सबसे बड़ा उत्सव है। कुछ दिनों में सर्दी आने वाला है समाज में अभी भी ऐसे कई लोग हैं जिनके पास गर्म कपड़े नहीं हैं। हमारी कोशिश है कि हम ऐसे जरूरतमंद लोगों को इस ठंड में उनके हिस्से की गर्माहट दे सकें। जिसके लिए पिछले साल की तरह इस साल भी अलग अलग गॉंवों में कम्बल वितरण किया है।