



stabbing In Durg : दुर्ग जिले में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नही लेरहि, गणपति विसर्जन करने गए युवक को दूसरी समिति के युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी जानिए क्या है पूरा मामला
Chhattisgarh Talk / अतुल शर्मा / दुर्ग न्यूज़ : शिवनाथ नदी पुराने पुल के पास बीती रात गणपति विसर्जन करने गए युवक की दूसरी समिति के युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।शिवनाथ नदी तट पर होटल के पास चाय पीने को लेकर हुए विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दूसरे गुट के युवकों ने एक युवक को पहले बेरहमी से पीटा और उसके बाद चाकू मारकर भाग गए।युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है।मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया।
stabbing In Durg : मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात लगभग 1:30 बजे की बताई जा रही है।ग्रीन चौक निवासी राहुल साहू अपने साथियों के साथ गणपति विसर्जन करने शिवनाथ नदी के पुराने पुल के पास पहुंचे।शनिवार को यहां कई समितियां विसर्जन के लिए पहुंची थी।इस दौरान राहूल साहू चाल पीने वहां के होटल में चला गया।
stabbing In Durg : इस दौरान वहां दूसरी समिति के कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हो गया।बताया जा रहा है कि विसर्जन के लिए पहुंचे युवक नशे में धुत थे और विवाद के बाद राहूल साहू को घेर कर मारने लगे।इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने कर प्रयास भी किया लेकिन नशे में धुत युवक उन्हें भी मारकर भगा रहे थे।इस दौरान बदमाशों ने राहुल साहू पर चाकू से हमला कर दिया।इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई – राजेश साहू, मृतक का भाई
stabbing In Durg : सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक भिलाई की किसी समिति के हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है – तमेश नेताम, टीआई पुलगांव थाना