Sports News : जूनियर एवं सब जूनियर टेनिस वॉलीबॉल की टीम नेशनल के लिए रवाना
Chhattisgarh Talk / राजकुमार मल / भाटापारा : 25 वीं जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 को शिव क्षत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बालेवाड़ी पुणे महाराष्ट्र में आयोजित है। टेनिस वालीबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव शरद पंसारी ने बताया कि विगत दिनों सब जूनियर एवं जूनियर बालक बालिका का चयन ट्रायल का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेगा में आयोजित किया गया था जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिले के खिलाड़ी भाग लिए थे जिसमे खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन पुणे में आयोजित जूनियर एवं सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए किया गया । Tennis volleyball team leaves for nationals
जूनियर टीम
जूनियर बालक टीम में आशीष मनहर, लायन कोशले, हर्ष शर्मा, गोमेश पात्र, खिलेंद्र कुर्रे, बालिका जूनियर टीम में आयुषी पटेल, यामिनी वर्मा, अर्शिया, कुस्मीता, सब जूनियर बालक टीम में समीर पात्र, प्रथम शर्मा, मयंक डोंडे, गीतेश दिवाकर, अक्षत आडिल , पियूष पात्र का चयन हुआ है । चयनित प्रतिभागी छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।चयनित प्रतिभागियों को टेनिस वॉलीबॉल के पदाधिकारी अजय मिश्रा, राजकुमार मल, अविचल पांडेय, आदित्य ठाकुर दीपक वर्मा, फिरोज टंडन, सुरेश राव, आलोक गुप्ता, सोनचंद ध्रुव, महेश्वरी पंसारी, स्वाति वर्मा , चित्र रेखा साहू, हीना यादव डीकेश्वारी, मनोज साहू आकाश आनद , ओमकुमार , पंकज साहू, राहुल वर्मा आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी.