Special Story: चोरी का ऐसा तरीका देख हैरान हो जाएंगे आप, बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्य गिरफ्तार, जानिए कैसे बनाते थे शिकार

Special Story: चोरी का ऐसा तरीका देख हैरान हो जाएंगे आप, बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्य गिरफ्तार, जानिए कैसे बनाते थे शिकार
Special Story: चोरी का ऐसा तरीका देख हैरान हो जाएंगे आप, बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्य गिरफ्तार, जानिए कैसे बनाते थे शिकार

Special Story: चोरी का ऐसा तरीका देख हैरान हो जाएंगे आप, बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्य गिरफ्तार, जानिए कैसे बनाते थे शिकार

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में गजब का चोरी का कारनामा देखने को मिला. चोरी भी ऐसे करते कि लोग खुद ही अपने जेवर अपने हाथों से चोरों के हाथ देते थे यानी की चोर क्या मंत्र जादू करता था कि लोग ही अपने जेवर उतार चोरों के हवाले कर देते थे ऐसा ही एक मामला बलौदा बाजार में देखने को मिला ग्रामीणों ने बताया कि महिलाओं के साथ बच्चे घर पर आते थे सबसे पहले तो पुराने बर्तन को नए बर्तन बनाने की बात है पुराने बर्तन दे लिए और कुछ देर दिनों बाद उसे पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन दे दिया गया उसके बाद लोगों का भरोसा जीतने के पश्चात लोगों से उनकी सोने चांदी जैसे कीमती जेवर उनसे ले लिए जेवर को दो गुना कर उसके बदले गिफ्ट और पुराने जेवर के बदले नए जेवर मिलने का झांसा आरोपियों द्वारा दिया गया ग्रामीणों का यह भी कहना था कि जब वह लोग हमसे बात करते थे तो हम मत होश हो जाते थे हमें नहीं पता होता था दो-तीन घंटे तक हमें समझ ही नहीं आता था कि हम क्या कर रहे हैं.

WhatsApp Group- Join Now

शातिर ठग लोगों को ठगी के शिकार बनाने नए-नए तरीके अपना रहे

शातिर ठग लोगों को ठगी के शिकार बनाने नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही मामला बलौदाबाजार जिले से सामने आया है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर उनसे बर्तन बदलने और सोने-चांदी के जेवर को कंपनी में दिखाकर इनाम दिलाने के बहाने ठगी की गई है. इस मामले में पुलिस ने ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है. आरोपियों से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि इसमें शामिल और भी गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके.

इसे भी पढ़े: सड़क दुर्घटना रोकने यातायात विभाग ने 200 से अधिक टेक्टरों में लगवाया रेडियम

बातों में उलझाकर महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो जाते थे

पकडे़ गए इस अंतरराज्यीय गिरोह में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपना शिकार बनाती थी और उन्हें अपनी बातों में उलझाकर उनसे सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो जाती थी. ग्रामीण महिलाओं को ठगी होने का पता तब चला जब ठगी करने वाली महिलाएं जेवर ले जाने के तीन-चार दिन बाद भी नहीं आए. इसके बाद महिलाओं ने अपने पति और घर वालों को ये बातें बताई. पीड़ितों की शिकायत पर लवन पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपनी विशेष टीम सायबर सेल, सीसीटीएनएस को लगाया और तकनीकी सहायता से टीम भेजकर खरसिया से इन आरोपियों को धर दबोचा.

गिफ्ट देने का दिया झांसा देकर दे जाते थे सोने-चांदी

बगबुड़ा के रहने वाली पीड़ित महिला भुनेश्वरी साहू ने बताया कि पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने की बात हुई जिसके बाद हम पुराने पुराने बर्तन दिए जिसके बदले नए बर्तन हमको लाकर दिए. उसके बाद बिछिया मांगे तो हमने बिछिया दिया उन्होंने कहा कि इसके बदले दो गिफ्ट मिलेगा एक आपको देंगे और एक हम रखेंगे, इसके बाद लेकर दिए भी. उसके बाद फिर बड़े समान चाहिए बोले हम बोले कि नई हैं करके फिर देने के लिए एकदम मजबूर कर दिए थे कंपनी से जुड़े हैं फ़ोटो खिंचकर लेकर देंगे करके बोल रहे थे, फिर मैंने एक तोला सोना लॉकेट, चांदी का साटी दिया.

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद, हाई डोज़ देकर मौत की दुकान चला रहे झोलाछाप डॉक्टर, कब होगा मौत की दुकान बंद?

मैं दो-तीन घंटे तक बेहोश थी -पीड़ित

लवनबन के रहने वाली पीड़ित महिला राजकुमारी साहू ने बताया कि तो महिला आए एक महिला और एक लड़की थी आए और हमसे हमारी कीमती जेवरात सोने चांदी ले गए जब आए तब बात ऐसा किया कि हम दो-तीन घंटा तक बेहोश हो गए थे. जब होश आया तब अपने पति को फोन करके यह सब चीज जानकारी दिए. मेरे पति बोल रहे थे कि क्यों दिया करके मुझे फिर वह ले गए जेवर को मेरे. आपसे क्या बोलकर आपसे जेवर लिया जवाब मिला कि जेवर का फोटो खींचकर 1 घंटे के भीतर आपको गिफ्ट देंगे एक गिफ्ट वो रखेंगे गिफ्ट हम रखेंगे ऐसी बात हुई और जब इतना बात हो रहा था तब मैं दो-तीन घंटे तक बेहोश थी. पता नहीं दिमाग में क्या बैठा दिया था क्या झाड़ फूक कर दिया था कि मैं उसके बातों में आ गई और मुझे होश नहीं रहा और मैं अपना जेवर देती.

बड़ा खुलासा हो सकता हैं -अभिषेक सिंह

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि इस अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 8 महिला व 6 पुरूष है. आराोपियों से सोने-चांदी के जेवरों के साथ 22 नग मोबाइल जब्त किया गया है. ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को ठगी का शिकार बनाते थे. लवन थाना क्षेत्र के अनेक ग्रामों में इन्होंने ग्रामीण महिलाओं को अपना शिकार बनाया है, जिसमें छह एफआईआर दर्ज हैं. इन आरोपियों को खरसिया से पुलिस ने पकड़ा है. पीड़ित महिलाओं ने इनकी पहचान भी कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.

वीडियो देखने के लिए – क्लिक करे

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

सभी आरोपियों के नाम

  1.  संजू मल्हार उम्र 22 साल निवासी ग्राम आराकट्टा थाना कुजूर जिला रामगढ़ झारखंड
  2.  बसंत मल्हार उम्र 45 साल निवासी देलहोर पोस्ट तिलैया जिला गया बिहार
  3.  सूरज मल्हार उम्र 22 वर्ष निवासी मल्हार थाना मल्हार जिला सतना मध्य प्रदेश
  4.  अभिमान मल्हार उम्र 22 वर्ष निवासी खिजूरी थाना किसरी जिला गिरिडीह झारखंड
  5.  अशोक मल्हार उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम द्वारी थाना बाकेबजार जिला गया बिहार
  6.  अवधेश मल्हार उम्र 38 साल निवासी सेमराखरो थाना चैनपुर जिला पलामू झारखंड
  7.  अंतरादेवी मल्हार उम्र 40 साल निवासी ग्राम द्वारी थाना बाकेबजार जिला गया बिहार
  8.  सविता देवी मलार उम्र 35 साल निवासी सेमराखरो थाना चैनपुर जिला पलामू झारखंड
  9.  दामिनी मल्हार उम्र 21 वर्ष निवासी खिजूरी थाना किसरी जिला गिरिडीह झारखंड
  10.  कामिनी मल्हार उम्र 18 वर्ष निवासी मैहर थाना मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश
  11.  राधना मल्हार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मल्हार थाना मल्हार जिला सतना मध्य प्रदेश
  12.  निर्जला देवी मल्हार उम्र 30 साल निवासी ग्राम आराकाटा थाना कुंजू जिला रामगढ़ झारखंड
  13.  बेलपति मल्हार उम्र 40 साल निवासी देलहोर पोस्ट तिलैया जिला गया बिहार
  14.  जोगनी देवी मलार उम्र 45 साल निवासी आरकंडी वार्ड क्रमांक 9 महाराजा नगर थाना मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

सीमेंट संयंत्र में ठेकेदारों की दादागिरी, Adani Ambuja Plant में काम करने वाले मजदूरों का फुटा दर्द, मजदूरों के साथ हुआ ऐसा….

छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद, हाई डोज़ देकर मौत की दुकान चला रहे झोलाछाप डॉक्टर, कब होगा मौत की दुकान बंद?

केटीयू MBA के स्टूडेंट्स ने की इंडस्ट्री विजिट, शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुंचे वी. वाय हॉस्पिटल, स्टूडेंट्स ने कहि ये बाते? | MBA Hospital Administration

CDTH: नई सुविधाओं और अत्याधुनिक मशीनों से अब बलौदाबाजार में ही सम्भव होगा सभी तरह के जांच एवं उपचार, मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं?

Leave a Comment