Special report correspondent in Baloda bazar: खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत व खबर प्रकासन के बाद जागा जिला प्रशासन 6 चेन माउंटेन सहित रेत भरी 27 हाईवा अभी तक जब्त 

Special report correspondent in Baloda bazar: खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत व खबर प्रकासन के बाद जागा जिला प्रशासन 6 चेन माउंटेन सहित रेत भरी 27 हाईवा अभी तक जब्त

Special report correspondent in Baloda bazar: बलौदाबाजार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत व खबर प्रकासन के बाद जागा जिला प्रशासन

बलौदा बाजार जिले में रेत का अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई जारी

जिले भर में कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही है कार्रवाई

6 चेन माउंटेन सहित रेत भरी 27 हाईवा अभी तक जब्त

राजस्व मंत्री के गृह जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन कर रॉयल्टी चोरी का चल रहा था बड़ा खेल, जिला प्रशासन नहीं कर रही थी कार्यवाही,

अभी भी चल रही है जिले में कार्रवाई, बढ़ सकती है गाड़ियों की संख्या

बिना रॉयल्टी पर्ची एवं ओव्हर लोड के रेत परिवहन करते मिले हाईवा

बलौदाबाजार में प्रशिक्षु आईएएस नम्रता चौबे के नेतृत्व में चल रही कार्यवाही

बाकी जगह राजस्व अधिकारी कर रहे कार्यवाही

Chhattisgarh Talk News चैनल ने बड़ी गंभीरता से खबर को प्रकासन कर दिखाया था जिसके बाद आज जिला प्रशासन कार्यवाही करने पर लगी हुई हैं,

पूरा मामला जानने के लिए इसे पढ़िए

Terror Of Sand Mafia In Balodabazar: राजस्व मंत्री टंक राम के गृह जिले में रेत माफियाओं का आतंक! विभागीय समन्वय की कमी से राजस्व को होरहा करोड़ों का नुकसान

बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार जिला के नए एसएसपी सदानंद कुमार के आदेश पर पुलिस ने रेत से भरी बिना रॉयल्टी पर्ची के 7 हाईवा जब्त कर सिटी कोतवाली में खड़ा किया था. लेकिन बलौदाबाजार यातायात पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर महज पांच-पांच सौ रुपए का जुर्माना काट गाड़ी को छोड़ दिया था।

ये था पूरा मामला पढ़िये

illegal mining in Chhattisgarh: राजस्व मंत्री के गृह जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन कर रॉयल्टी चोरी का बड़ा खेल, प्रशासन नहीं कर रही कार्यवाही, जिला अधिकारी ही राजस्व मंत्री को कर रहे गुमराह