Sensex Volume 2.0 Lonch रसिया यूक्रेन वार, ग्लोबल इकोनॉमी, शेयर प्रिडिक्शन जैसे मुद्दे के इर्द – गिर्द घूमती सेंसेक्स पार्ट – 2 की कहानी जानिए….

Chhattisgarh Talk बलौदाबाजार : आप को बता दे की रूस – यूक्रेन वार , वैश्विक इकोनॉमी और स्टॉक फॉरकास्ट जैसे विषय पर बनी, थ्रिल वेब सीरीज SENSEX – VOLUME 1.5 एक साल पहले MX Player, एयरटेल, और हंगामा जैसे ओटीटी मे रिलीस हो चुकी, एक विशेष दर्शक वर्ग को यह फिल्म काफी पसंद आयी थी

लगभग एक साल से दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था, फिल्म का दूसरा पार्ट भी प्रोफेसर रामशरण शास्त्री के इर्द – गिर्द घूमती है जो मेटल बिहेवियर थ्योरी पर काम कर रहा, जिसके पीछे कई स्टॉक ब्रोकर ग्रुप पीछे पड़े हुए हैं, सेंसेक्स का दूसरा पार्ट वहीं से शुरू होता है जहा पहला पार्ट कौतुहल के साथ खत्म होता है, स्वस्तिक आर्ट एंड फिल्म्स के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज मे ऋतु सिलट, भीम जायसवाल, राजू नायक, सोना कुमार, राजू कौशिक, नेहा शुक्ला, आदित्य ठाकुर, संदीप निषाद, उमेश उपाध्याय जैसे कलाकारों ने काम किया है, फिल्म की कथा – पटकथा व निर्देशन भीम जायसवाल ने किया है, फिल्म यू ट्यूब के प्राइम टाइम् मूवीज चैनल पर भी उपलब्ध है!