scout guide camp : खम्हरिया में चल रहा है स्काउट गाइड शिविर
Chhattisgarh Talk / हेमंत पटेल / सारंगढ़ : विकासखंड स्तरीय द्वितीय सोपान/रोवर रेंजर निपुण जॉच शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया में आयोजित है। इस शिविर में स्काउट की संख्या 192, गाइड 168, रोवर 24 व रेंजर 06 शामिल होकर स्काउटिंग के गुण सीख रहे है। प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में विशेषर साहू (एसएमडीसी अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि दरस राम टंडन जी, सेवक लाल पटेल (प्राचार्य शास उच्च माध्य शाला
खम्हरिया दुबे प्रसाद यादव की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। एस एल पटेल जी ने उद्बोधन के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए स्काउटिंग की महत्ता पर प्रकाश डाला। छात्र जीवन के अनुभव को साझा करते हुए एक अच्छा नागरिक बनने हेतु अपील किया। कार्यक्रम दौरान विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों ग्रामवासियों व प्रशिक्षक मंडल की उपस्थिति ने ओपनिंग को चार चांद लगा दिया।
दिनभर की गतिविधियों पर एक नजर
स्काउट गाइड के बच्चें सुबह से लेकर रात तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्काउटिंग सीख रहे है। सुबह योग व्यायाम से दिन की शुरुवात होती हैं फिर ध्वज शिष्टाचार, निरीक्षण पश्चात शिक्षण सत्र में बच्चें ज्ञान की बाते सीख रहे है। बच्चें गांठे को बहुत रुचि के साथ सीखते हुए रात्रि में कैम्प फायर का आनंद लेते है। रात्रिकालीन कैम्प फायर कार्यक्रम बच्चों का मन भा लेता है।
इस शिविर के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षक मंडल की नियुक्ति की गई हैं। जिसमें मनोहर लाल साहू (शिविर संचालक स्काउट), धात्री नायक (शिविर संचालक गाइड), श्याम कुमार साहू (शिविर संचालक रोवर), निर्मला साहू (शिविर संचालक रेंजर), देव देवांगन (शिविर संचालक कब),सहायक शिविर संचालक भागवत प्रसाद साहू, ओंकारेश्वर श्रीवानी, दानीराम साहू, लक्ष्मण नामदेव, परमानंद साहू,धनीराम निराला,कलेश्वर साहू,कल्पना भोई, पार्वती वैष्णव,अनिता महिष,मीना जांगड़े, कुसुम साहू, राजेश्वरी कैवर्त, कमरून निशा, यू साहू मेम, लक्ष्मीकांत साहू, प्रहलाद कैवर्त, मुरारी लाल आदित्य, रुखमण सिंह सरदार तथा पर्यवेक्षक श्री शंकर लाल साहू (डीटीसी स्काउट), श्री पूनम सिंह साहू (ALT स्काउट), श्री दीपक कुमार पाण्डेय (ALT स्काउट) है।