Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

School Reopen in CG: छत्तीसगढ़ में छुट्टियां हुई खत्म, खुल गए स्कूल, शिक्षा आत्मनिर्भरता सिखाती है, खूब पढ़े- खूब खेले -नीलमणि दुबे तहसीलदार

School Reopen in CG: छत्तीसगढ़ में छुट्टियां हुई खत्म, खुल गए स्कूल, शिक्षा आत्मनिर्भरता सिखाती है, खूब पढ़े- खूब खेले -नीलमणि दुबे तहसीलदार
School Reopen in CG: छत्तीसगढ़ में छुट्टियां हुई खत्म, खुल गए स्कूल, शिक्षा आत्मनिर्भरता सिखाती है, खूब पढ़े- खूब खेले -नीलमणि दुबे तहसीलदार

School Reopen in CG: छत्तीसगढ़ में छुट्टियां हुई खत्म, खुल गए स्कूल, शिक्षा आत्मनिर्भरता सिखाती है, खूब पढ़े- खूब खेले -नीलमणि दुबे तहसीलदार

School Reopen in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरूआत आज यानी 26 जून से शुरू हो रही है। स्कूल खुलने के साथ ही सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव (School Reopen in Chhattisgarh) मनाया गया। बलौदाबाजार जिले में पहले दिन राजस्व टीम बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया और चॉकलेट-बिस्कुट भी खिलाए।

School Reopen in Baloda Bazar Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरूआत आज बुधवार 26 जून से शुरू हुई। स्कूल खुलने के साथ ही सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव (School Reopen in Chhattisgarh) के रूप में मनाया। इससे पहले 18 जून को स्कूल खुलना था, लेकिन गर्मी को देखते हुए छ्त्तीसगढ़ सरकार ने इसे 26 जून को खोलने का निर्णय शासन ने लिया था। आज शाला प्रवेसोत्सव के अवसर पर राजस्व टीम के साथ तहसीलदार नीलमणि दुबे अनोखे अंदाज में प्राथमिक शाला बनशांकरा, दुल्दुला एवं खंडवा स्कूल में बच्चों के साथ उपस्थित रहकर पूजा अर्चना किए, और फल, चॉक्लेट एवं बिस्किट्स से मुँह मीठा किया गया एवं पढ़ने को प्रोत्साहित किया गया।

इसे भी पढ़े- सुनिए साय सरकार…बच्चों की पुकार!! स्कूल भवन जर्जर, स्कूल पहुंच मार्ग नहीं हैं पक्का? जान जोखि में डालकर पढ़ रहे बच्चे

बच्चों को खूब ज्ञानर्जन के लिए कहा गया. शिक्षा हमें सही और गलत को पहचानने का रास्ता बताती है. हमें तर्क एवं जिज्ञासा पढ़ने से ही प्राप्त होगी. शिक्षा आत्मनिर्भरता सिखाती है. खूब पढ़े- खूब खेले. -नीलमणि दुबे, तहसीलदार, सिमगा

School Reopen in Chhattisgarh: जानकारी के अनुसार पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया, साथ ही चॉक्लेट एवं बिस्किट्स से मुँह मीठा किराया गया। इसके अलावा आगे बच्चों को किताबें, स्कूल ड्रेस और साइकिल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए बलौदाबाजार जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने पहले से निर्देश जारी कर दिया था। वही, शासन ने पहले से कहा गया है कि इस बार कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। इसके लिए शिक्षकों को घर-घर जाकर संपर्क करने को भी कहा गया है। शाला प्रवेश उत्सव 15 जुलाई तक चलेगा।

शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट -fake marksheets Scem in Education Department

Leave a Comment