ग्राम पंचायत रजकुड़ी में सरपंच पति की मनमानी, पंचायत कार्यालय का बदला ताला, सचिव ने SDM से की शिकायत

ग्राम पंचायत रजकुड़ी में सरपंच पति की मनमानी, पंचायत कार्यालय का बदला ताला, सचिव ने SDM से की शिकायत
ग्राम पंचायत रजकुड़ी में सरपंच पति की मनमानी, पंचायत कार्यालय का बदला ताला, सचिव ने SDM से की शिकायत (Chhattisgarh Talk)

अरुण पुरेना, बेमेतरा। जिले से बड़ी खबर ग्राम पंचायत रजकुड़ी में सरपंच पति की मनमानी का मामला उजागर हुआ है। ग्राम पंचायत सचिव (अतिरिक्त प्रभार) ने अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व बेमेतरा को पत्र लिखकर शिकायत की है कि सरपंच के पति जितेन्द्र वर्मा, जो कि जिला चिकित्सालय बेमेतरा में शासकीय कर्मचारी हैं, पंचायत कार्यों में लगातार अनाधिकृत हस्तक्षेप कर रहे हैं और कर्मचारियों पर अपने अनुसार काम करने का दबाव बना रहे हैं।

रजकुड़ी सरपंच पति ने बिना पूर्व सूचना के 6 अगस्त को बदला ताला 

शिकायत में बताया गया कि ग्राम सरपंच पति जितेन्द्र वर्मा की मनमानी इतनी है कि 6 अगस्त 2025 को बिना किसी पूर्व सूचना के पंचायत कार्यालय पहुंचे और वहां लगे ताले को बदलकर अपनी ओर से नया ताला लगा दिया। इस दौरान पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और पंचायत चपरासी को कार्यालय के बाहर ही बैठकर काम करना पड़ा। वही पंचायत में कुछ काम से पहुंचे दिव्यांग व ग्रामीण हुए परेशान।

पंचायत में काम कराने पहुंचे ग्रामीण हुए परेशान
पंचायत में काम कराने पहुंचे ग्रामीण हुए परेशान, सचिव से बात करते हुए

उपसरपंच और पंचगण ने लिया जायजा

इस घटना की जानकारी सचिव ने तत्काल उपसरपंच और पंचगण को फोन पर दी गई। अगले दिन 7 अगस्त को उन्होंने मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया और पाया कि कार्यालय का ताला बदल दिया गया है तथा चाबी सरपंच पति के पास है।

कानूनी उल्लंघन और प्रशासनिक बाधा

पंचायत सचिव के अनुसार, सरपंच पति का यह आचरण पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। साथ ही यह शासकीय संपत्ति पर अनाधिकृत कब्जा माना जाता है। इससे पंचायत के विकासात्मक और प्रशासनिक कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ा है, और ग्रामवासियों को जरूरी सेवाएं समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।

महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा पर सवाल

पंचायत कार्यालय में कई अहम दस्तावेज सुरक्षित रखे गए हैं। चाबी ऐसे व्यक्ति के पास होने से, जिसे पंचायत संचालन में कोई वैधानिक अधिकार नहीं है, उनकी गोपनीयता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

जांच और कार्रवाई की मांग

पंचायत सचिव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कराने और दोषी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्रशासनिक व अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है, ताकि पंचायत का कार्य सुचारू रूप से चल सके और ग्रामवासियों को समय पर सेवाएं मिल सकें।

???? छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk) आगे भी इस खबर पर अपडेट और विश्लेषण के साथ आपके सामने लाता रहेगा।

आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?
संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9575453135

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

एक्शन में बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी, राशन से राजस्व तक कोई अफसर पर गिरी गाज

बेमेतरा बुजुर्ग महिला की फरियाद पर कलेक्टर का एक्शन, तहसीलदार को दिए सख्त निर्देश, कब्जा नहीं हटवा पाए, तो तहसीलदार रहने की जरूरत नहीं..!!

साल्हेपुर में 347 ट्रिप अवैध रेत जब्ती के बाद भी कार्रवाई नही, माफिया फिर सक्रिय, तीन बार शिकायत, विधायक और कलेक्टर को भी सूचना..! फिर भी कार्रवाई नहीं, क्या माफिया और अफसरों की मिलीभगत?

 

error: Content is protected !!