रेत खदान नीलामी में शामिल 21 फार्म कर दिया गया निरस्त, बैंक डी डी हस्तलिखित था इसलिए 15 फार्म हुए निरस्त Sand Mine Auction In Gariyaband News
Chhattisgarh Talk / लतीफ़ मोहम्मद / गरियाबंद न्यूज : छत्तीसगढ़ राज्य के देवभोग के पूरनापानी रेत खदान की नीलामी 15 सितंबर को कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में हुई,इस खदान के लिए 46 बोली कर्ताओं ने फार्म दाखिल किया था। बोली में शामिल होने से पहले बड़ी संख्या में 21 फार्म निरस्त कर दिया गया।इसमें से 6 फार्म भरने में हुई त्रुटि के चलते निरस्त हुए तो,15 फार्म में जमा डी डी को नियम विरूद्ध बताकर निरस्त किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा से बनाए डी डी का निरस्त नीलामी में विवाद का कारण बन गया। Sand Mine Auction In Gariyaband News
Sand Mine Auction In Gariyaband News : बोलीदारो ने इसे कुछ लोगों की साजिश बताकर हंगामा किया, निविदा निरस्त करने तत्काल कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया। निविदा प्रक्रिया से असंतुष्ट बोली कर्ताओं की प्रतिनिधि मंडल मामले को लेकर आज हाईकोर्ट तक पहुंचे हुए है। बोली कर्ता सुधीर अग्रवाल, शोभाचंद्र पात्र,भविष्य प्रधान,दिलीप अग्रवाल समेत अन्य सभी का आरोप है की जिस नियम का हवाला देकर डी डी निरस्त किया गया वह कंडीका 9.2 में मौजूद था।
Sand Mine Auction In Gariyaband News : लेकिन फार्म के साथ दिए गए 4 पन्ने में केवल 7 बिंदू का जिक्र था,विभाग ने वेब पोर्टल में सारे नियमावली दिए है पर हम सभी इससे अनभिज्ञ थे,इसी अनभिज्ञता के चलते दूसरे खदान के और 18 फार्म निरस्त किए गए है,जो की अनुचित था। मामले में अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने कहा की निविदा प्रक्रिया पूरे तय नियमावली के आधार पर किया गया है।खनिज अधिनीयम में तय नियमों का पूरा पालन कर पारदर्शिता से किया गया है।
खदान कॉलेज के कम्यूटर ऑपरेटर को मिला:
Sand Mine Auction In Gariyaband News : पुरनापानी रेत खदान जिस देवशरण बघेल के नाम से एलाट हुआ है,वह देवभोग के शासकीय कॉलेज में विगत दो तीन वर्षो से कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता है। हालांकि वह जन भागीदारी से नियुक्त अस्थाई कर्मी है।
Sand Mine Auction In Gariyaband News : मामले को लेकर शुक्रवार शाम 7 बजे के बाद जब गरियाबंद कलेक्टर परिसर में गहमा गहमी चल रहा था उसी वक्त देवशरण बघेल सारे घटना से बेखर देवभोग में बिंदास घूम रहे थे। उन्हे जब रेत खदान के अलार्ट मेंट की जानकारी दी गई तो उन्होंने पहले अनभिज्ञाता जाहिर किया। फिर बोले की हां मैंने अपना दस्तावेज दिया था। अब तक मुझे नहीं पता की खदान मेरे नाम से आलर्ट हुआ है।
नियम में जो लिखा उसका अर्थ अलग लगाया,यही याचिका का आधार :
Sand Mine Auction In Gariyaband News : हाईकोर्ट में याचिका दायर करने से पहले कानूनी सलाह लेने बैठे बोली कर्ता भविष्य प्रधान ने बताया कि,नियमावली कंडीका क्रमांक 9.2 में यह उल्लेख है की डीडी में परचेर का नाम नहीं है या हस्तलिखित हो तो डीडी अमान्य माना जाएगा। याचिका कर्ताओं का दावा है की यह पूरी हस्तलिखित डीडी के लिए लागू नहीं होता। यह टाइपिंग किए हुए उस डीडी के लिए कहा गया है जिसमे टाइपिंग से परचेजर का नाम छूट गया हो,और उस पर परचेजर का नाम हस्तलिखित हो।
Sand Mine Auction In Gariyaband News : इस स्थिति में नाम व डी डी एक ही व्यक्ति का है,इसे प्रमाणित करने ही कंडिका में आगे लिखा है की बैंक स्टेटमेंट व पासबुक के प्रथम पेज की प्रमाणित कॉपी अनिवार्य है। याचिका कर्ताओं ने बताया की हम अभी बिलासपुर में हैं,मंगलवार को मामले में याचिका दायर हो जायेगा।