छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, हैवानियत इतनी की मासूम बच्चे को भी नही छोड़ा, 3 संदेही पुलिस हिरासत में
केशव साहू/बलौदाबाजार: एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, दो महिलाएं, एक युवक और एक मासूम बच्चा की निर्मम हत्या, प्रथम दृष्टया पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने टोनही का संदेह होने पर की हत्या, कसडोल थानांतर्गत ग्राम छरछेद का मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा, कसडोल पुलिस मौके पर मौजूद।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले की जांच में लग गयी हैं। संदेही आरोपियों के कुछ नाम सामने आए हैं। फिरहाल कसडोल पुलिस जांच कर रही हैं। आरोपी ने हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टया पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने टोनही का संदेह होने पर हत्या की हैं, पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मृतकों के नाम
- चेतराम पिता राम लाल उम्र 45 साल
- जमुना बाई केवट
- जमुना बाई का छोटा बच्चा
- यशोदा बाई केवट
छत्तीसगढ़ पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते कसडोल पुलिस ने जांच सुरु कर दी हैं, बलौदाबाजार जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी जिसमे एक ही परिवार के चार लोगो को मौत के घाट उतार दिया है, बताया जा रहा है सभी मृतक एक ही घर परिवार के हैं एक मासूम बच्चे समेत उनकी माता-पिता और महिला की बहन की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कसडोल पुलिस ने 3 लोगो को हिरासत में लिया है तीनो गिरफ्तार आरोपीयो से पूछताछ की जा रही हैं।
संदेही/आरोपियों के नाम
- रामनाथ पाटले पिता सुखीराम
- दीपक पाटले पिता रामनाथ पाटले
- दिल कुमार पाटले पिता रामनाथ पाटले
मामले की जानकारी मिलते बलौदाबाजार जिले के एसपी विजय अग्रवाल और एएसपी अभिषेक सिंह दल बल के साथ मौके पर घटना स्थल पंहुचे, घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस द्वारा बताया जा रहा हैं की जादू-टोना के चलते यह हत्याकांड को अंजाम दिया गया हैं।
बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल पंहुचे घटना स्थल
इस मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि छरछेद में आज शाम घटना हुई जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या की गयी हैं, देखने पर ऐसा प्रतीत होता हैं कि कुल्हाड़ी या टंगिया से मारा गया हैं, तीन संदेहियों से पूछताछ की जा रही हैं FSAL की टीम अभी आने वाली हैं। घटना का मुलायना करेगी फिर आगे की कार्यवाही करेगी। अभी यह घटना विविचनाधिन है पुलिस विविचना कर जल्द विविचना को सामने लाएगी.
Crime News: पुलिस ने की पूछताछ, उस युवक की मिली लाश, जानिए पूरा मामला