Rublic Relation In Gariyaband News : समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को योजनाओं का जानकारी पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य- लोकेंद्र सिंह कोमर्रा, लगातार जन संपर्क से पार्टी से जुड़ रहे हैं लोग

 

Chhattisgarh Talk / लतीफ मोहम्मद / गरियाबंद बिंद्रानवागढ़ न्यूज : छत्तीसगढ़ के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में नौकरी से वीआरएस लेकर सभी को चौंकाने वाले टिकट के प्रबल दावेदार लोकेंद्र कोमर्रा लगातार लोगों के बीच पहुंच सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहें हैं। इसी कड़ी में देवभोग एवं अमलीपदर अंचल के गांव-गांव में पहुंच सरकार के योजनाओं की जानकारी के साथ पार्टी में नए लोगों को प्रवेश करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


Rublic Relation In Gariyaband News : विगत 3 दिनों में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुपेबेडा में 12 लोगों को,एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर चनाभांठा में 31 लोगों को एवं सरगीगुड़ा में 129 लोगों को पार्टी प्रवेश कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

Rublic Relation In Gariyaband News : इस अवसर लोकेंद्र सिंह कोमर्रा ने कहा कि सरकार कि उपलब्धियों को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक जानकारी पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य हैं, जिसमे हम बहुत हद तक सफल हो रहे हैं, लोग सरकार के योजनाओं से प्रभावित होकर पार्टी से लगातार जुड़ रहें है।

Rublic Relation In Gariyaband News : आगे भी पार्टी के लिए नि:स्वार्थ भाव से यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगा। वहीं सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दुर्गाचरण अवस्थी ने कहा कि कोमर्रा एवं सरकार की महती योजना से लोग पार्टी में शामिल हो रहें हैं।अब तक सैकड़ों संख्या में लोगों को जोड़ने में सफलता हासिल किया हैं। सभी नवप्रवेशियों को कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दुर्गाचरण अवस्थी ने गमछा भेंटकर स्वागत किया।


Rublic Relation In Gariyaband News : इस अवसर पर सरगीगुड़ा सरपंच सुविधा बाई नागेश, लुदुराम नागेश,लीलाधर नागेश,विनोद यादव,सुरेश बघेल,बैदराम मांझी,मिश्री कोमर्रा, खगेंद्र ध्रुव, बंटू साहू,आजाद अली,लालसिंह ध्रुवा,आकाश सोनवानी,गोविंदा क्षेत्रपाल,ओमप्रकाश सोनवानी, नहीन मसरा,दीवान सोनवानी,बजरंगी सोनवानी,रविराम सोनवानी,लोकेश नायक,लुखीधर नेताम, शेषमल नागेश,बसंत मरकाम,चिंतामणि नेताम,सोनू नेताम,गोवर्धन नागेश समेत गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें