Road Repair In Korba News : कोरबा निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23 की जनता सड़कों की दुर्दशा से परेशान होकर खुद करने लगी सड़क की मरम्मत

 

Chhattisgarh Talk / भूपेंद्र साहू / कोरबा न्यूज : कोरबा नगर पालिका निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 23 रवि शंकर शुक्ल नगर की जनता इन दिनों मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति से परेशान होकर स्वयं सड़कों पर उतरकर करने लगे मरम्मत।

Road Repair In Korba News : नगर पालिका निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 23 रवि शंकर शुक्ल नगर का मुख्य मार्ग इन दिनों काफी जर्जर है चूंकि कॉलोनी शहर का पाश इलाका होने की वजह से यहां लोगो का आना जाना रहता है यहां की की मुख्य सड़क रवि शंकर शुक्ल नगर होते हुए एसईसीएल मुख्यालय से मुडापार होकर ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा जाती है स्कूली छात्र-छात्राओं को भी इसी मार्ग से होकर गुजरना होता है

Road Repair In Korba News : काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है मार्ग पर गड्ढे हो जाने की वजह से इसमें बारिश के दिनों में काफी पानी भर जाता है जिससे लोगों को आने-जाने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है सड़कों की सड़क के खराब होने की वजह से यहां प्रतिदिन दुर्घटनाएं भी हो रही है बच्चे और महिलाएं खराब सड़क होने की वजह से सड़कों पर गिर जाते हैं और भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है


Road Repair In Korba News : सड़क के साथ-साथ यहां की नाली की निकासी भी सही नहीं होने की वजह से यहां नालियों में गंदगी पसरी हुई है और नालियां जाम हो गई है, कॉलोनी परिसर के खंभों में स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से यहां अंधेरा होता है और इस अंधेरे में नशा करने वाले असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा भी इकट्ठा रहता है

Road Repair In Korba News : जिससे अंधेरा होने के बाद महिलाओं व बच्चियों को आने-जाने में अनहोनी का भय बना रहता है इन समस्याओं से और निगम प्रशासन की उदासीनता से परेशान रवि शंकर शुक्ल नगर की आम जनता ने खुद ही सड़क मरम्मत करने का निर्णय लिया, और आज सुबह से ही सड़क मरम्मत करने भिड़ गए

Road Repair In Korba News : प्मिली जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग के निर्माण का कार्य हेतु बिलासपुर की श्रद्धा कंस्ट्रक्शन कंपनी को अप्रैल माह में कार्यदेश किया गया था, कंपनी द्वारा उक्त मार्ग के डामरीकरण को उखाड़ कर उसमें गिट्टी डालकर अधूरा छोड़ दिया गया है और बारिश में उक्त सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है

Road Repair In Korba News : कॉलोनी वासियों द्वारा कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका निगम में की गई एवं जोन कमिश्नर को भी बताया गया परंतु निगम प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे परेशान होकर आम जनता ने स्वयं फावड़ा और गैंती उठाकर मार्ग की मरम्मत करने वरिष्ठ एवं बुजुर्ग जुट गए

Road Repair In Korba News : आम जनता द्वारा कहा जा रहा है कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो कॉलोनी वासी स्वयं ही इस सड़क का निर्माण करने हेतु मजबूर होंगे अभी वर्तमान में गणेश उत्सव, दुर्गा पूजा, दशहरा व दीपावली पर्व समीप है और ऐसी स्थिति में यहां आने जाने वाले लोगों की आवाजाही भी बढ़ेगी, और सड़क की जर्जर स्थिति होने की वजह से  दुर्घटनाओं की संभावना बन जाएगी, शांतिपूर्ण व सुरक्षित पर्व मनाने हेतु वार्ड वासियों द्वारा इस सड़क की मरम्मत की जा रही है।