नल जल योजना: पाईपलाइन के लिए खोदी सड़क, ग्रामीण परेशान, पैदल चलना भी मुश्किल 

नल जल योजना: पाईपलाइन के लिए खोदी सड़क, ग्रामीण परेशान, पैदल चलना भी मुश्किल 
नल जल योजना: पाईपलाइन के लिए खोदी सड़क, ग्रामीण परेशान, पैदल चलना भी मुश्किल 

नल जल योजना: पाईपलाइन के लिए खोदी सड़क, ग्रामीण परेशान, पैदल चलना भी मुश्किल

नल-जल योजना के लिए खोदा गया गड्ढा परेशानी का सबब बन गया है। जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर गांव शुक्लाभाठा की सड़कों की हालत बिगड़ गई है। सड़क को बीच से खोदकर पाइप डालने के बाद सड़क को बिना समतल किए छोड़ दिया गया है। नतीजा सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े पत्थर को छोड़ दिया गया है। ऐसे में सड़कों पर वाहन लेकर चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नल जल योजना में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में कई बार दुर्घटनाएं होते बचे हैं।

बता दे कि ग्राम पंचायत शुक्लाभाठा में पहले से ही पाईपलाइन बिछी हुई थी पूरे गांव के घर घर पहले से ही पानी पहुचं रहा था। बावजूद इसके उस पाईप लाइन को छोड़ ठेकेदार गांव के सड़क को बीचों बीच खोदकर पानी टंकी से जोड़ने नया पाइप लाइन लगा रहे।

इसे भी पढ़े- सीमेंट फैक्‍ट्री से उड़ने वाली धूल जन जीवन को कर रही प्रभावित, नए कलेक्टर साहब लेंगे संज्ञान??

सरकार की नल जल योजना में बलौदाबाजार जिले के लगभग गांओ का हाल बेहाल है, प्रत्येक गांव की पीसीसी सड़क जर्जर हो गई। कुछ गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़क को दुबारा नहीं बनाया गया है। ग्रामीण गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

पहले से घरों तक पहुच रहा था पानी 

ग्रामीन नेतराम वर्मा ने बताया कि घर-घर में शुद्ध पानी पहुंचाना अच्छी बात है। लेकिन पहले से ही सभी ग्रामीणों के घर पानी पहुचता था सबके घर पानी जाता था, लेकिन अभी वर्तमान में ठेकेदार महेंद्र वर्मा बीच सड़क को खोद रहा है जबकि पहले से पाईपलाइन सबके घरो तक 3 साल पहले से पहुँच चुका है। सालभर से काम चल ही रहा हैं योजना काफी धीमी गति से चलने की वजह से अब तक काम पूरा नही हो पाया। गांव के गली-गली व मुख्य सड़कों पर पाईपलाइन बिछाने को लेकर खोदे गए गड्ढे ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ग्रामीणों का पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा।

कमजोर कार्य निष्पादन पर कोऑर्डिनेटर को नोटिस

कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में जल जीवन मिशन कार्य क़े लिए बीते दिनों अनुबंधित एजेंसियो की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की थी। उन्होने सभी एजेंसियो क़े प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कम प्रगति वाले एजेंसी की भुगतान रोकी जाएगी, इसके बाद भी सुधार नही लाने पर एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड की जाएगी।उन्होने कमजोर फिल्ड वर्क क़े कारण हेल्प एंड हेल्प एजेंसी क़े कोऑर्डिनेटर को नोटिस जारी करने क़े निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े- सुनिए साय सरकार…बच्चों की पुकार!! स्कूल भवन जर्जर, स्कूल पहुंच मार्ग नहीं हैं पक्का? जान जोखि में डालकर पढ़ रहे बच्चे

कलेक्टर ने कहा कि सभी एजेंसी गुणवत्तापूर्ण काम करें, अब तक जो काम अधूरे है उसे जल्द पूरा करें तथा पाईप बिछाने खोदे गए गड्ढों को ठीक करें।

बलौदाबाजार जिले के सभी जल स्रोतों का टेस्टिंग किट से जल की गुणवत्ता जाँच एवं क्लोरीनिकरण करें। जल जीवन मिशन में सबसे पहले गुणवत्तापूर्ण कार्य हो उसके बाद ग्रामवासियों को यूजर चार्ज क़े लिए प्रोत्साहित करें। बरसात क़े मौसम में जलजनित बीमारियों से बचने सभी गांव में बैठक लेकर लोगों को समझाईश दें कि पानी उबालकर ठंडा होने क़े बाद पीने क़े लिए उपयोग में लाएं।

IIT convocation, छत्तीसगढ़ के जारा गांव से IIT तक का सफर: आर यीशु धुरंधर को नही आता था अंग्रेजी, आईआईटी गांधीनगर के 13वें दीक्षांत समारोह में कैसे हुआ शामिल?