Road Accident : रफ्तार का कहर जारी; सड़क दुर्घटनाओं का आखिर कौन हैं जिम्मेदार पढ़िए पूरी स्टोरी, 24 घन्टे में दूसरी घटना

Road Accident : रफ्तार का कहर जारी; सड़क दुर्घटनाओं का आखिर कौन हैं जिम्मेदार पढ़िए पूरी स्टोरी, 24 घन्टे में दूसरी घटना

Chhattisgarh Talk / Special Story Balodabazar : बलौदाबाजार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा ताजा मामला पलारी मे आज रविवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस नाले में जा घुसी जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई साथ ही नहर में बस के गिरने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई वही घटना में 6 यात्रियों को चोंटे आई है जिसका ईलाज पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। स्थानीय लोगो की मदद से बस में सवार सभी यात्री को सुरक्षित बाहर निकला गया है घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह अपने मातहतों के साथ घटना स्थल पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाल तत्काल हास्पिटल रवाना किया गया।

कैसे हुआ दुर्घटना जानिए

घटना के संबंध में पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि यात्री बस गिधपुरी से बलौदाबाजार जा रही थी इसी दौरान पुल के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस सीधे नाले में जा घुसी। घटना लगभग 4:30 बजे की बतायी जा रही वही घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया है बस का नंबर CG22 B 0127 रिया ट्रेवल्स का निजी बस है पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है। आपको बता दे कि एक दिन पूर्व ही बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम रवान में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी ।

सड़क दुर्घटना के ये सभी हैं जिम्मेदार??

बलौदाबाजार की सड़कों की इस्तिति बेहद खराब हैं आपको बता दे बलौदाबाजार जिले में लगभग 8 अंतरराष्ट्रीय सीमेंट संयंत्र हैं. साथ ही रेत के बड़ी बड़ी खदाने है जिनसे ओवेरलोड ट्रके प्रतिदिन बलौदाबाजार से अन्य जिलों में आती जाती हैं. जिसकी वजह से सड़के जर्जर हो चुकी हैं इसके साथ ही इनकी तेज रफ्तार के कहर से आये दिन पैदल यात्री के साथ मोटरसाइकिल और साइकल सवार चपेट में आकर मौत के आगोस में समा रहे हैं ना ही इन गाड़ियों की आरटीओ विभाग और यातायात पुलिस जांच करती हैं जिसकी वजह से चालक बेलगाम होकर गाड़ियों को दौड़ाते हैं

सूत्र ये भी बताते हैं कि इन बेलगाम और ओवरलोड वाहनों के ऐवज में आरटीओ पुलिस के थानेदारों तथा यातायात प्रभारी को लाखों रूपर महीना पहुचाया जाता हैं जिसकी वजह से ये जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नही करते हैं.

सड़क दुर्घटना का 24 घण्टे में ये दूसरा मामला

बलौदाबाजार में आये दिनों सड़क दुर्घटना से लोग गवा रहे अपनी जान शनिवार शाम बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर रवान शराब दुकान के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में आने वाले भारी वाहनों से दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है. क्यो की अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र की मालवाहक बड़ी बड़ी गाड़िया माल लेकर उसी रास्ते से आते जाते है क्यो की अंबुजा अडानी प्लांट का मटेरियल गेट और यार्ड का रास्ता हैं।