अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट कर्मचारी की मौत पर मुआवजा देने से इंकार, राजस्व मंत्री ने फटकार लगाते कहा घेरा बंदी कर कंपनी के खिलाफ जनआंदोलन की दी चेतावनी

Baloda Bazar UltraTech Cement Plant: अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट कर्मचारी की मौत पर मुआवजा देने से इंकार, राजस्व मंत्री ने फटकार लगाते कहा घेरा बंदी कर कंपनी के खिलाफ जनआंदोलन की दी चेतावनी
Baloda Bazar UltraTech Cement Plant: अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट कर्मचारी की मौत पर मुआवजा देने से इंकार, राजस्व मंत्री ने फटकार लगाते कहा घेरा बंदी कर कंपनी के खिलाफ जनआंदोलन की दी चेतावनी

कर्मचारी की मौत पर मुआवजा देने से अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधक ने किया इंकार, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने लगाई अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को फटकार

राजस्व मंत्री ने कहा- अल्ट्राटेक कंपनी के खिलाफ जन आंदोलन करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की दी चेतावनी

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट हिरमी प्रबंधन की मनमानी और घोर लापरवाही बरतने की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से की गई है.

Baloda Bazar Ultratech cement plant employee dies: अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट हिरमी प्रबंधन की मनमानी और घोर लापरवाही बरतने की शिकायत राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा से की गई है। मंत्री ने प्रबंधन से संबंधित प्रबंधन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हालांकि प्रबंधन कंपनी के तरफ से आए अधिकारियों ने ठेका श्रमिक की मौत पर कोई भी मदद कार्रवाई करने से साफ इंकार कर दिया है। इसके बाद मंत्री ने घेराबंदी करने और शासन स्तर पर प्रकरण को उठाने और कंपनी पर कार्रवाई करने की बात कही है। बलौदाबाजार हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पैकिंग यूनिट में काम करने वाले महेश अनंत की मौत के लिए परिजनों ने कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से शिकायत की. मंत्री ने प्रबंधन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार से मदद करने से इंकार कर दिया. इस पर मंत्री ने कंपनी के खिलाफ जन आंदोलन करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी.

इसे भी पढ़े- अल्ट्राटेक प्रबंधक की लापरवाही ने हप्ते भर में ली 4 मजदूर की जान!!

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट हिरमी प्रबंधन की मनमानी और घोर लापरवाही बरतने की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से की गई है. मंत्री ने प्रबंधन से संबंधित पीड़ित परिवार को मुआवजा और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. हालांकि प्रबंधन कंपनी के तरफ से आए अधिकारियों ने ठेका श्रमिक की मौत पर कोई भी मदद कार्रवाई करने से साफ इंकार कर दिया है. इसके बाद मंत्री ने घेराबंदी करने और शासन स्तर पर प्रकरण को उठाने और कंपनी पर कार्रवाई करने की बात कही है.

मजदूर की ऐसे हुई मौत

हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में कार्यरत महेश अनंद की मौत पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्लांट में काम के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अनंत को पहले तिल्दा अस्पताल और फिर बिना इलाज किए रायपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई. मृत्यु के बाद न तो अस्पताल प्रबंधन ने पंचनामा बनाया, न ही पोस्टमार्टम किया गया. सतनामी समाज में शव को दफन करने का रिवाज है, लेकिन अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के अधिकारियों ने मनमानी करते हुए महेश अनंत के शव को जला दिया.

इसे भी पढ़े- अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में हुआ बड़ा हादसा, संयंत्र मे कार्यरत एक कर्मचारी की मौत, घटना को दबाने जुटा सीमेंट संयंत्र

पीड़ित ने की शिकायत

परिवार के सदस्यों ने इस बात की शिकायत थाना से लेकर उच्च अधिकारियों तक की. मजदूर यूनियन के भी मुद्दा उठाए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर महेश अनंत की पत्नी और पुत्री ने मंत्री टंकराम वर्मा से शिकायत की. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री वर्मा ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के एचआर मैनेजर सहित अन्य अधकारियों को बुलाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा सहित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, लेकिन प्रबंधन किसी भी प्रकार से मदद नहीं कर पाने की बात कह दी.

राजस्व मंत्री ने कहा- अल्ट्राटेक कंपनी के खिलाफ जन आंदोलन करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की दी चेतावनी

इस बात से नाराज मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि कार्य दिवस पर कंपनी में काम के दौरान तबियत बिगड़ी, बिना ऑक्सीजन के उन्हें एम्बुलेंस में ले जाया गया, सुविधा के साथ ले जाते तो जान बच सकती थी, इसलिए यह कंपनी की घोर लापरवाही है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. नौकरी और मुआवजा नहीं देने पर मंत्री ने कंपनी प्रबंधन को साफ चेतावनी दी है. कि क्षेत्र के लोगों के साथ किसी भी प्रकार हठधर्मिता या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी कंपनी की घोर लापरवाही है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। नौकरी और मुववाजा नहीं देने पर मंत्री ने कंपनी की घेरा बंदी करने की चेतावनी दी है। कंपनी प्रबंधन मीडिया की मौजूदगी होते ही फोन बंद कर मीडिया से दूरी बना लिया।