Responsible Officers Slept : कट गए दर्जनों पेड़ लेकिन वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयो सोयी हैं चैन की नींद, देश के मुखिया कहते है पेड़ लगाने हैं, दूसरी ओर वन विभाग की मिलीभगत कहे या लापरवाही

Chhattisgarh Talk / जगदलपुर / मोहम्मद अल्ताफ : छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर बकावंड के सोनपुर में फिर से एक बार पेड़ कटाई का मामला सामने आया है लगातार वन विभाग का लापरवाही बस्तर के विभिन्न क्षेत्रों में देखा जाता है वही एक मामला बकावंड के सोनपुर का है जहां पर सरपंच पति और वन विभाग की मिली भगत से दर्जन पेड़ काट दिए गए हैं पर अब तक वन विभाग के बड़े अधिकारी पर इस पेड़ कटाई का कोई असर देखने को नहीं मिला है ना ही पेड़ काटने वालों के ऊपर किसी प्रकार का करवाई किया गया है

देश के मुखिया कहते हैं पेड़ लगाने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि ‘सर्वजन हिताय ही भारत की भावना और ताकत’ है. इसका उदाहरण हाल ही में देखने को मिली, जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीम ने बहुत अच्‍छा काम किया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 30 करोड़ पौधे लगाए जाना जन भागीदारी और जागरूकता का उदाहरण है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार 4, 000 से अधिक मुस्लिम महिलाओं ने ‘महरम’ (पुरुष साथी) के बगैर हज किया. उन्होंने हज नीति में बदलाव का जिक्र किया और सऊदी अरब सरकार का आभार जताया.


आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के दौरान बने 60 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर

नींद से नही जागा वन विभाग के अधिकारी
दूसरी ओर देखे तो साफ तौर पर वन विभाग कि लापरवाही देखने को मिल रहा है यहां दर्जनों पेड़ कट गए हैं इसके बावजूद भी सरपंच पति के ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई या फिर किसी प्रकार का जांच नहीं किया गया है क्योंकि एक तरफ जहां वन विभाग पेड़ों की रक्षा करने के लिए रात दिन तात्पर्य रहते हैं वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के ही कुछ अधिकारियों के मिली भगत से सरपंच पति अपना मनमानी कर दर्जनों पेड़ काट बेच दे रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी क्या वन विभाग के बड़े अधिकारी इस खबर पर संज्ञान लेंगे या फिर ऐसे ही वन विभाग का मनमानी चलता रहेगा