Republic Day: डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सकरी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
DAV School in Baloda Bazar: बलौदाबाजार जिले में इस वर्ष भी डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सकरी ने 75वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया। इस अद्वितीय समारोह में, मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान एच.डी. विश्वकर्मा, फायर कमांडेंट ऑफिसर ,श्रीमती साहू, पुराईन बाई साहू सरपंच ग्राम पंचायत सकरी, उप सरपंच ओंकार साहू और पंचायत सचिव हरि कृष्ण वर्मा एवं विशेष अतिथि के रूप में, विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र कुमार फायर इंचार्ज बलौदाबाजार साथी सैनिक, जीवन लाल कन्नौजे एवं जोधन लाल साहू जी फायर डिपार्टमेंट बलोदा बाजार के साथ ग्राम पंचायत के पंच एवं सरपंच पति की उपस्थिति रही।
ग्राम पंचायत सकरी के समस्त पंचगणो ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति बनाए रखी और बच्चों ने रंगीन कार्यक्रमों द्वारा समारोह को सजाया। इसके साथ ही, देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने आत्मा को स्वतंत्रता की भावना से भरा।
समारोह में बच्चों को पुरस्कार वितरण का आयोजन भी किया गया, जिससे उनकी प्रेरणा बढ़ी और उन्हें समर्पित बनाए रखने का संकेत मिला। इस अद्वितीय समारोह ने सकरी के छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति और सामूहिकता की भावना को मजबूत किया।
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की बढ़ेगी तारीख
इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी शिवेंद्र कुमार विश्वकर्मा के साथ स्कूल के मीडिया प्रभारी सौरभ जैन एवं देव बंजारे, वर्षा कश्यप, डिगेश्वर प्रसाद साहू, एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।