Republic Day Events: श्री सीमेंट संयंत्र में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन

CMO ने जारी किया CM Vishnu Dev Sai का Contect Number
CMO ने जारी किया CM Vishnu Dev Sai का Contect Number

Republic Day Events: श्री सीमेंट संयंत्र में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन

Republic Day Events In Shree Cement Raipur: श्री रायपुर सीमेंट प्लांट (Shri Cement Plant Raipur) बलौदाबाजार के आवासीय परिसर में हर्षोल्लास के साथ 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के क्लस्टर हेड व मुख्य अतिथि मनोज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मनोज कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अपने समाज और देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासन के साथ एकजुट होकर कार्य करने से ही हमारे संस्थान और देश का विकास तीव्र गति से हो रहा है। उन्होंने संविधान की व्याख्या करते हुए समाज और लोगों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व के बारे में बताया। साथ ही संस्थान द्वारा सी.एस.आर (CSR) के माध्यम से हुए विभिन्न कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ के 11 शासकीय विश्विद्यालय को UGC ने किया डिफाल्टर घोषित

इसके अलावा श्री सीमेंट (Shri Cement Plant) द्वारा हाल ही में लॉच किये गये नये ब्रांड बांगड़ मैगना, बांगड़ पॉवर मैक्स, बांगड़ रॉकस्ट्रोंग एवं बागंड़ जंगरोधक के बारे में बताया और संस्थान के उत्पादन क्षमता इत्यादि के बारे में जानकारी साझा की। संस्थान को सहयोग प्रदान करने हेतु उन्होंने शासन-प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं यूनियन प्रतिनिधियों की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।

इसके पश्चात् बांगड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं, श्री सृजन लेडिज क्लब एवं कर्मचारियों के द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

संस्थान के विशिष्ठ अतिथि रवि तिवारी ने सभी से देश की प्रगति हेतु आगे बढ़कर काम करने का आह्वान किया। उन्होंनें आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले देशभक्तों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र को एकजुट होकर प्रगति के मार्ग पर ले जाना ही देशभक्तों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संयंत्र की निरंतर प्रगति की कामना करते हए उन्होंने सभी कर्मचारी एवं श्रमिकों से निष्ठा, लगन व परिश्रम से काम करने के लिए प्रेरित किया।

प्रतिभागियों को क्लस्टर हैड मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री सृजन लेडिज क्लब की प्रमुख रितु श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष रवि तिवारी ने पुरस्कृत किया।

ये सभी रहे मौजूद

इस अवसर पर संयंत्र के टेक्नीकल हेड विजय कुमार अग्रवाल समेत अक्षय जैन, प्रमोद कुमार द्विवेदी, वी.डी.सिंह, मनोज जैन, बी. एस. छिप्पा, अशोक कुमार, अमित चौहान, हरीश घनवाणी, डॉ संतोष कुमार, विमल झा, राजेन्द्र सिंह सोढा, चेतन कपाही, सुनील जोशी, अंकुर सक्सेना, प्रमोद सुवालका, रितेश भोगडें, शिवाजी अग्रवाल, संजीव द्विवेदी, इन्द्रजीत सिंह, अमित गुप्ता, भवतोष दास, मुकेश देवागंन, लाल बहादुर, जोबनजीत, लोकनाथ, प्रहलाद दीक्षित, अजय तिवारी, कामेन्द्र वर्मा, नीरज परगनिया, रामकरण पटेल, ज्योति, प्राची, आंचल व अंकिता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद तबरेज ने किया।