रायगढ़ का रियल राजा! धर्मेंद्र पटेल भारतीय वन सेवा में चयनित, ऑल इंडिया 92 रैंक | Dharmendra Patel selected in Indian Forest Service
अश्वनी मालाकार/ रायगढ़ न्यूज़: बुधवार को भारतीय वन सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें धर्मेंद्र पटेल का ऑल इंडिया 92 रैंक के साथ चयन हुआ है।
Dharmendra Patel selected with All India rank of 92: रायगढ़ जिले के ग्राम मड़वाडूमर मिलूपारा तमनार के शिक्षक बुंदराम पटेल और श्रीमती लालकुंवर पटेल के सुपुत्र धर्मेंद्र पटेल वर्तमान में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) वित्त विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर में कार्यरत हैं।
आप CGPSC 2015 में सफलता प्राप्त कर राज्य वित्त सेवा में चयनित हुए थे। आप भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFOS) में अपने तीसरे प्रयास में सफल हुए हैं।
आपका अपना छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज हैं दबदबा ????- chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर, दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित पढ़िए पूरा मामला
Dharmendra Patel Indian Forest Service selected with All India rank of 92: धर्मेन्द्र पटेल अपना आदर्श अपने पिता पेशे से शिक्षक बुंदराम पटेल और माता लालकुंवर पटेल को मानते हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम मिलुपारा के आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल से व स्नातक की पढाई ओपी जिंदल इंस्टीट्यूट, रायगढ़ से हुई है. धर्मेंद्र पटेल सीजी पीएससी 2015 में सफलता प्राप्त कर राज्य वित्त सेवा में चयनित हुए थे. वर्तमान में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) के पद पर रायपुर में वित्त विभाग में कार्यरत हैं.
ओ पी जिंदल इंस्टीट्यूट रायगढ़ से 2013 में बी ई किया है
धर्मेंद्र पटेल को उनकी इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल, कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल, महासचिव दीनदयाल पटेल, सचिव धनंजय पटेल, सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल के साथ ही साथ समस्त पदाधिकारीगण और सामाजिक बंधुओं की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। –Dharmendra Patel Indian Forest Service selected with All India rank of 92