बलौदाबाजार की रवान में अटल सेवा केंद्र का उद्घाटन, महिला सरपंच ने ली शपथ, नारी नेतृत्व की नई शुरुआत

ग्राम रवान में अटल सेवा केंद्र का शुभारंभ और महिला सरपंच निकिता भारती का सम्मान समारोह (Chhattisgarh Talk)
ग्राम रवान में अटल सेवा केंद्र का शुभारंभ और महिला सरपंच निकिता भारती का सम्मान समारोह (Chhattisgarh Talk)

Atal Seva Kendra launched: बलौदाबाजार के ग्राम रवान में अटल सेवा केंद्र का उद्घाटन और पहली महिला सरपंच निकिता भारती का पदभार ग्रहण, विदाई-सम्मान कार्यक्रम के साथ ग्रामीण विकास का संकल्प।


बालगोविंद मार्कण्डेय, बलौदाबाजार: औद्योगिक नगरी के रूप में पहचाने जाने वाली ग्राम पंचायत रवान में एक ऐतिहासिक पल उस समय दर्ज हो गया जब यहां अटल डिजिटल सेवा केंद्र (CSC) का शुभारंभ और नव-निर्वाचित सरपंच श्रीमती निकिता अक्षय भारती ने पदभार ग्रहण किया। इस समारोह ने न केवल गांव में डिजिटल युग की शुरुआत की, बल्कि महिला सशक्तिकरण की भी मिसाल पेश की। देवार समाज से आने वाली निकिता भारती को रवान की जनता ने भारी बहुमत से सरपंच चुना, जो इस पंचायत के लिए गर्व की बात है।

अटल सेवा केंद्र: नारी नेतृत्व का प्रथम चरण

श्रीमती निकिता भारती रवान पंचायत की पहली महिला सरपंच बनीं, जो देवार समाज से संबंध रखती हैं। अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा—
“मैं इस पंचायत की बेटी हूं, और आप सभी ने मुझे जो सम्मान और जिम्मेदारी दी है, उसके लिए मैं जीवन भर ऋणी रहूंगी। मेरे लिए यह सिर्फ पद नहीं, बल्कि गांव के हर व्यक्ति के विकास की जिम्मेदारी है।”

उन्होंने स्पष्ट कहा कि पंचायत के हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी, और वे विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगी।

अटल सेवा केंद्र: डिजिटल बदलाव की नींव

कार्यक्रम में बलौदाबाजार के कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा अटल सेवा केंद्र के लिए तत्काल 5 लाख रुपए की सेंक्शन राशि स्वीकृत की गई, जिससे गांव में अब आधार कार्ड, पेंशन, बैंकिंग जैसी कई डिजिटल सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। यह ग्राम पंचायत के लिए तकनीकी क्रांति की शुरुआत मानी जा रही है।

सम्मान और विदाई का गरिमामय आयोजन

इस अवसर पर निवर्तमान जनप्रतिनिधियों का भावुक विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें जनपद सदस्य ईशान वैष्णव, पंच प्रतिनिधि रविशंकर वर्मा, पूर्व सरपंच विजय वर्मा, उप सरपंच रोहित वर्मा, जनपद प्रतिनिधि घनश्याम वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों और पंचों को विदाई दी गई। विदाई समारोह इस बात का साक्षी बना कि किस तरह रवान की भूमि ने नेताओं को जन्म दिया है।

सभी समाज और संस्थाओं की रही अद्वितीय भागीदारी

कार्यक्रम में सभी समाज प्रमुख, महिला मितानिनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वयं सहायता समूह, ग्राम की प्रतिष्ठित महिलाएं और समाज प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को एक जनउत्सव में तब्दील कर दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं जिला पंचायत सदस्य गीता डोमन वर्मा और जनपद सदस्य शीतल घनश्याम वर्मा। कार्यक्रम में रोजगार सहायक मनीषा ध्रुव, सचिव प्रहलाद श्रीवास, पंचगण राकेश्वरी साहू, रुबी वर्मा, उमा साहू, उषा ध्रुव, सीमा वर्मा, और अन्य ग्रामवासी शामिल रहे।


📢 छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk) आगे भी इस खबर पर अपडेट और विश्लेषण के साथ आपके सामने लाता रहेगा।

आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?
संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?

कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए? बिना देरी के कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया!


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

error: Content is protected !!