Rape In Dantevada News : गीदम महिला के साथ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म, मारपीट एवं घर में तोड़फोड़ के फरार आरोपी, बलात्कार के आरोपी शीतल सुराना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
दंतेवाड़ा फास्ट ट्रेक कोर्ट में लगाई गई थी आरोपी के वकील द्वारा अग्रिम जमानत याचिका Rape In Dantevada News
Chhattisgarh Talk / असीम पाल / दंतेवाड़ा न्यूज़ / गीदम : गीदम महिला के साथ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म, मारपीट एवं घर में तोड़फोड़ के फरार आरोपी शीतल सुराना की मंगलवार को दंतेवाड़ा जिला फास्ट ट्रेक कोर्ट में आरोपी के वकील ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी जानकारी के मुताबिक याचिका खारिज कर दी गई है।
Rape In Dantevada News : बता दे की आरोपी शीतल सुराना एफआईआर होने के बाद से फरार है। पुलिस के मुताबिक लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
Rape In Dantevada News : ऐसे में अब पुलिस की कार्यशैली में सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है की आरोपी आसानी से अग्रिम जमानत के लिए वकीलों के संपर्क में है और दूसरी तरफ पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामले में पीड़िता के समाज द्वारा भी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
Rape In Dantevada News : जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने भी महिला डीएसपी आशारानी को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी परंतु आज दिन तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
Rape In Dantevada News : आगे आरोपी की गिरफ्तारी पर समाज सहित जनप्रतिनिधि आंदोलन की बात कह रहे है सभी का कहना है की आरोपी खुलेआम वकीलों के संपर्क में है अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहा है परंतु आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा ये हजम होने वाली बात नही है।
Rape In Dantevada News : गीदम महिला के साथ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म, मारपीट एवं घर में तोड़फोड़ के फरार आरोपी शीतल सुराना की मंगलवार को दंतेवाड़ा जिला फास्ट ट्रेक कोर्ट में आरोपी के वकील ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी जानकारी के मुताबिक याचिका खारिज कर दी गई है।
Rape In Dantevada News : बता दे की आरोपी शीतल सुराना एफआईआर होने के बाद से फरार है। पुलिस के मुताबिक लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
Rape In Dantevada News : ऐसे में अब पुलिस की कार्यशैली में सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है की आरोपी आसानी से अग्रिम जमानत के लिए वकीलों के संपर्क में है और दूसरी तरफ पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामले में पीड़िता के समाज द्वारा भी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
Rape In Dantevada News : जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने भी महिला डीएसपी आशारानी को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी परंतु आज दिन तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
Rape In Dantevada News : आगे आरोपी की गिरफ्तारी पर समाज सहित जनप्रतिनिधि आंदोलन की बात कह रहे है सभी का कहना है की आरोपी खुलेआम वकीलों के संपर्क में है अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहा है परंतु आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा ये हजम होने वाली बात नही है।