BJP दुष्कर्म को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही उसमे पलटवार करते उपमुख्यमंत्री ने कहा पढ़िये……
Chhattisgarh Talk / रवि मिश्रा / सरगुजा : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी राम वनगमन पर्यटन परिपथ योजना ने छत्तीसगढ़ को धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन के मानचित्र में अमिट पहचान देने के लिए सरगुजा जिले के रामगढ़ में श्री राम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया साथ ही अंबिकापुर शहर में शाम को रामायण महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. दरसअल सरगुजा का सौभाग्य है कि भगवान श्री राम ने चौदह वर्ष के वनवास काल का लगभग दो वर्ष का समय यहां के वनों एवं वनवासियों के बीच व्यतीत किया. प्रदेश में प्रभु श्रीराम के पद चिन्हों और पड़ावों की पौराणिक कथाओं को जीवंत करने 10 स्थलों का चिन्हांकन किया गया है. जिसमें सरगुजा का रामगढ़ शामिल है. जिसको देखते हुए आज उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में राम वनगमन पर्यटन परिपथ के रामगढ़ में श्री राम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. इस राम वन गमन पर्यटन परिपथ अंतर्गत 6.76 करोड़ रूपये की लागत से टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर, पब्लिक अप्रोच रोड डेव्हलपमेंट, कॉटेज या डॉरमेट्री सहित अन्य विभिन्न निर्माण कार्य किये गए हैं।
सरगुजा दौरे पर रहे Chhattisgarh उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव से मीडिया ने सवाल किया कि विपक्षी पार्टी भाजपा दुष्कर्म को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. जिसको लेकर कहा कि दुष्कर्म एक अत्यंत शर्मिंदा करने वाली और दूषित मानव प्रवृत्ति का परिणाम होता है. जिसमें यह बात सामने आती है कि सरकार और पुलिस कुछ नहीं कर रही है. लेकिन पुलिस और सरकार को पहले ही मालूम हो तो इस तरह की घटनाएं नहीं हो सकती है. लेकिन दूषित मानसिकता की वजह से इस तरह के मामले सामने देखने को मिलते हैं और सरकार इस पर कड़े कानून का प्रावधान कर कार्रवाई के लिए पुलिस को कह सकती है और इस दुष्कर्म के मामले में पुलिस को तत्काल कार्रवाई भी करने के लिए सुनिश्चित करना होगा। ~~ टीएस सिंह देव_उपमुख्यमंत्री_छत्तीसगढ़
Chhattisgarh उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने इंडिया और भारत को लेकर कहा कि नया इंडिया एलाइंस से घबरा गए हैं क्योंकि एक तरफ 28 पार्टिया जुड़ रही है तो वही दूसरी तरफ 35 पार्टियां जुड़ रही तो इससे घबरा गए हैं साथ ही कहा संविधान में तो पहले से India that’s is Bharat तो पहले से लिखा हुआ है. वही राहुल गांधी ने ही भारत शब्द को सामने लाया और भारत जोड़ो यात्रा निकाला गया. वहीं प्रधानमंत्री का अब तो भारत की तरफ नजर जा रहा है. देश को जोड़ने के लिए राहुल गांधी ने कदम उठाया है~~~ टीएस सिंह देव_उपमुख्यमंत्री_छत्तीसगढ़
Chhattisgarh उपमुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि कांग्रेस पार्टी की बड़े नेताओं के दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह क्रम अब चला है. सभी दलों की पार्टियों के लिए है. चुनाव के पहले का यह दौरा है तो स्वाभाविक है कि यह दिखेगा ही. कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि प्रमुख नेताओं को पहले कमिश्नरी में ले जाएं और हर लोकसभा पर ले जाएं. फिर विधानसभा में ले जाएं. इस तरह से क्रमबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाकर निर्णय लिया गया है — टीएस सिंह देव_उपमुख्यमंत्री_छत्तीसगढ़