Rammandir: शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे जिला इकाई ने किया प्रभु श्री रामचंद्र जी की आरती
Chhattisgarh Talk/राघवेंद्र सिंह/बलौदाबाजार: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के नेतृत्व में तिल्दा के सुभाष चौक में प्रभु श्री रामचंद्र जी आरती किया गया और प्रभु श्री रामचंद्र जी को अपने आदर्श मानते हुए हिंदू धर्म की रक्षा के लिए लोगों से अपील करते हुए की प्रभु श्री रामचंद्र जी के किए गए कार्य को बच्चों को बताएं एवं सीख दें की प्रभु श्री रामचंद्र जी अपने पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए अपने भाई एवं पत्नी को लेकर वन में भटकने वनवास चले गए और हंम इंसान अपने पिता के ऊपर हाँथ उठा देते है जो इंसान के लिए शर्मसार है श्री राम जी गलत पर विजय हासिल किये थे गलत नहीं किए थे इंसान सोचते तो अच्छा है लेकिन करते गलत है.
किसान सेना जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा
वहीं किसान सेना जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि प्रभु श्री रामचंद्र जी की आरती से मन को सुकून मिलता है और क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए आज हम लोगों ने प्रभु श्री रामचंद्र जी की आरती किये वहीं उपस्थित महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू ने कहा कि श्री रामचंद्र जी की कृपा सभी को हमेशा मिलता रहे और राम जी ही है जो कि हिंदुत्व की नीव है और उन्हीं के आशीर्वाद से ही समस्त मानव जाति सुरक्षित एवं सुखमयी रहेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मनहरण साहू, किसान सेना जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा,महिला सेना जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहू, टीनू साहू,संतोष यदु विधान सभा प्रभारी,तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बजाज, वरिष्ठ शिव सैनिक लखन लाल यादव, गोवर्धन यादव,इदल सिंग,नगर उपाध्यक्ष अमित सेतपाल,दीपक मण्डवी, सलमान मण्डवी, बबलू खान,संतु निर्मलकर, राजकुमार साहू, मोती, आदि लोग उपस्थित हुए।
CG drugs सरकार बदलते ही नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, जब्त हुआ 190 किलो गांजा