Ramlila Grand Procession : भाटापारा मे अखंड श्रीराम नाम सप्ताह के समापन पर भव्य शोभायात्रा विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने किया स्वगत

भाटापारा शहर में अखंड श्रीराम नाम सप्ताह आजादी के पहले से राम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पूरे सप्ताह के 7 दिन 24 घंटे तक बिना रुके आयोजन चलती हैं भाटापारा में प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का भव्य एवं दिव्य आयोजन होता है जिसमें प्रदेश भर से मानस मंडलियां एवं सेवा समितियां भाग लेती हैं भाटापारा नगर में श्री राम नाम सप्ताह में भर मेला जैसा माहौल रहता है प्रत्येक सनातनी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है लाखो की संख्या में राम भक्तों की भीड़ रहती हैं Ramlila Celebration Bhatapara

 

Chhattisgarh Talk बलौदाबाजार-भाटापारा : भाटापारा नगर में एक सप्ताह तक चले राम नाम सप्ताह कार्यक्रम के समापन अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा में पहुंची सेवा मंडलियों के सदस्यों का विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला समरसता प्रमुख विनय गुप्ता, जिला संयोजक बजरंगदल रवि वर्मा समेत भाटापारा प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर श्रीफल एवं हनुमान चालीसा भेंटकर किया आत्मीय स्वागत भी किया

नवरात्रि पर शहर में होगी रामलीला मंचन की शुरूआत

बलौदाबाजार जिले के भाटापारा शहर में 15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन किया जाएगा। आदर्श नाटक मंडली भाटापारा द्वारा प्रतिवर्ष नवरात्रि के समय भगवान राम के आदर्श चरित्र के चित्रण का मंचन रामलीला मैदान पुराना गंज शंकर वार्ड में किया जाता है। जिसके लिए पिछले 6 महीने से रामलीला कार्यालय में नन्हे व वरिष्ठ कलाकारों द्वारा बड़ी मेहनत से रामलीला का अभ्यास जारी है। जहां रामलीला समिति के द्वारा प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक किया जा रहा है। नन्हे बच्चे भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान के साथ अनेक पात्रों की जीवंत प्रस्तुति देंगे। रामलीला मंचन के समय दानी मोरध्वज जैसे नाटकों का विशेष मंचन भी किया जाएगा।