कोरबा के बुधवारी बस्ती में आयोजित शिव महापुराण कथा में सम्मिलित हुए केबिनेट मंत्री लखन देवांगन के सुपुत्र – रजनीश देवांगन।

छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा के बुधवारी बस्ती में आयोजित शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन के सुपुत्र रजनीश देवांगन सम्मिलित हुए उन्होंने कथा व्यास और शिव महापुराण कथा प्रवक्ता पंडित जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कथा का श्रवण कर रहे लोगों को इस पवित्र महापुराण की महिमा का बखान करते हुए कहा कि देवों के देव महादेव ही है जो जगत के पालनहार हैं और सृष्टि के रचयिता । शिव महापुराण कथा हो या भागवत कथा या रामायण कथा निश्चित तौर पर हम सभी को कथा भागवत का श्रवण करने से धर्म संस्कृति की ज्ञान मिलती है मानव जीवन श्रेष्ठ है मनुष्य के साथ-साथ संसार में अनेकों जीव जंतु पशु पक्षी भी है वो भी भगवान का ही अंश है और इस कथा के माध्यम से धन्य हो जाते हैं। आयोजक लक्ष्मी राम राठौर एवं उनके परिवार इस महापुराण के लिए बधाई के पात्र हैं। इस महापुराण को श्रवण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। आप सभी ने आमंत्रित किया इसके लिए आप सभी धन्यवाद देता हूं और राठौर परिवार के घर धन्य धान्य सुख समृद्धि के साथ  भरपूर आशीर्वाद मिले। ऐसी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करता हूं।