Rajnandgaon News :  राजनांदगांव शहर के विभिन्न राधा कृष्ण मंदिरों से राधा कृष्ण की मूर्ति पहुंची और भगवान श्री कृष्ण को नौका विहार कराया गया और विधि विधान से पूजा अर्चना की गई

Rajnandgaon News :  राजनांदगांव शहर के विभिन्न राधा कृष्ण मंदिरों से राधा कृष्ण की मूर्ति पहुंची और भगवान श्री कृष्ण को नौका विहार कराया गया और विधि विधान से पूजा अर्चना की गई

 

Chhattisgarh Talk / नेमिष अग्रवाल / राजनांदगांव न्यूज़ : राजनांदगांव शहर के रानी सागर तालाब में श्री बलदेव जी राधा कृष्ण किला मंदिर रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास के तत्वाधान में आज जल क्रीड़ा नौका विहार, डोल ग्यारस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां शहर के विभिन्न राधा कृष्ण मंदिरों से राधा कृष्ण की मूर्ति पहुंची और भगवान श्री कृष्ण को नौका विहार कराया गया और विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।

Rajnandgaon News :  राजनांदगांव पूरे देश में भदवा शुक्ल एकादशी जो डोल ग्यारस के नाम से प्रसिद्ध है,का पर्व राजनांदगांव संस्कारधानी में भी धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा है।इस दिन विभिन्न मंदिरों में विराजित भगवान राधा-कृष्ण युगल सरकार भव्य सुसज्जित डोले में विराजमान होकर नगर भ्रमण करते हैं।

Rajnandgaon News :  परम्परानुसार भक्त डोले में विराजित भगवान का पूजन कर डोले के नीचे से निकलते हैं एवं अपने हाथों से डोला उठाते है ऐसी मान्यता है कि इससे स्वर्ग के द्वार उन भक्तों के लिए खुल जाते हैं।रियासत काल से यहां परंपरा चली आ रही है डोल ग्यारस के रूप में मनाते हुए सभी डोले रानीसागर तालाब पहुंचते हैं और भगवान जलक्रीड़ा कर नौका विहार कराया गया  -संतोषी महोबिया

Rajnandgaon News :  राजनांदगांव शहर के रानी सागर तालाब में प्रतिवर्ष जल क्रीड़ा नौका विहार का आयोजन किया जाता है आज डोल ग्यारस के अवसर पर शहर के विभिन्न राधा कृष्ण मंदिरों से भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति पहुंची और रानी सागर तालाब में जल क्रीड़ा नौका विहार का आयोजन किया गया बता दें की डोल ग्यारस भाद्रपद मास की एकादशी में मनाई जा रही है इसे जलझूलनी या पदमा एकादशी भी कहा जाता है।

Rajnandgaon News :  इस दिन भगवान के वामन रूप का अवतरण हुआ था,इसलिए इस दिन भगवान वामन की आराधना की जाती है। शहर के राधा कृष्ण मंदिरों से भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति पहुंची और उन्हें नौका विहार कराया गया और विधि विधान से पूजा अर्चना की गई वहीं से देखने बड़ी संख्या में भक्त रानी सागर तालाब पहुंचे हैं -संतोष खंडेलवाल