Rajnandgaon News : राजनांदगांव जिले धडल्ले से बिक रही अवैध शराब, शराब बिक्री पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

 

Chhattisgarh Talk / निमेष अग्रवाल / राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम डूंडेरा के ग्रामीणों ने ग्राम में बिक रहे अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने राजनांदगांव जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है ग्रामीणों ने डोंगरगढ़ पुलिस, डोंगरगढ एसडीएम को राजनीतिक दबाव में कार्य करने और राजनांदगांव जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान के संरक्षण में अवैध शराब विक्रय होने की बात कही है आक्रोसित ग्रामीणों ने आने वाले समय में ग्राम की स्थिती यही तो कांग्रेस को वोट नहीं देने की भी बात खुलकर बोला है

Rajnandgaon News : ग्रामीण ने बताया की ग्राम डूंडेरा में लगभग 5 वर्षों से धडल्ले से अवैध शराब बिक रही है जिससे ग्रामवासीयो द्वारा अवैध शराब से विक्रय से त्रस्त होकर एक व्यवस्था बनाया की जो शराब विक्रय करेगा उसके घर कोई नही जाएगा और नाही कोई उनसे 6 माह बात करेगा जिससे शराब विक्रय नही होगा परंतु उनके द्वारा ग्राम के प्रमुख लोगो को वकील से नोटिस भेजा गया है और शराब धडल्ले से बेचा जा रहा है इसलिए हम सब ग्रामवासी प्रशासन के पास गुहार लगाने आए हैं जिससे ग्राम की व्यवस्था सुधर सके डोंगरगढ़ पुलिस एवं एसडीएम के पास भी हमने ज्ञापन दिया है परंतु हमें ऐसा लगा कि वे राजनीतिक दबाव में आकर हमारे साथ गुंडागर्दी कर रहे- प्रित राम वर्मा ग्रामवासी डूंडेरा

Manendrgarh News :  श्री सिंह ने कहा- रमन सिंह की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया है और क्या कहा पढ़िये.. अब छत्तीसगढ़ की खुशहाल जनता राज्य में परिवर्तन नहीं चाहती है और चीख चीख कर कह रही है भूपेश है तो भरोसा है,

error: Content is protected !!
WhatsApp us
';