Rail Adani : जनता की रोक दी रेल अडानी के लिए “ऑल इज़ वेल”- श्रीवास्तव,, सब कुछ बेच देने के बाद अब रेल को बेचने का मोदी सरकार रच रही षड्यंत्र

सब कुछ बेच देने के बाद अब रेल को बेचने का मोदी सरकार रच रही षड्यंत्र

Chhattisgarh Talk रामचरित द्विवेदी / मनेन्द्रगढ़ : छत्तीसगढ़ में कई वर्षों से भारतीय रेलवे आम जनता का भरोसेमंद, सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था जिसे मोदी राज में रेलवे की विश्वसनीयता को खत्म करके निजी हाथों में बेचने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।उक्त बातें मनेन्द्रगढ़ रेल्वे स्टेशन का सामने आयोजित जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कही. इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बिना कोई कारण बताये, बिना किसी ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है। रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को महीनों, हफ्तों तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है। महीनों पहले यात्रा की योजना बना कर रिजर्वेशन करा चुके नागरिकों की परेशानी से रेलवे को और केंद्र की मोदी सरकार को कोई मतलब नहीं रहता है।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि यात्री ट्रेनों को जानबूझकर रद्द किया जाता है, कभी कोयले के आपूर्ति के नाम पर, कभी कोई और कारण बता कर यह विश्वसनीय यात्री सेवा भारतीय रेल को बदनाम करने की साजिश है ताकि लोग रेलवे से ऊब जाये और रेल को भी मोदी अपने उद्योगपति मित्र अडानी के हवाले कर सकें. ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि मोदी सरकार ने देश भर के 6800 रेल स्टोपेज बंद किए गए, जिसमें से 200 अकेले छत्तीसगढ़ में हैं. इसके अलावा साधारण पैसेंजर मेमू ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर दोगुना किराया वसूला जा रहा है.

स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों की संख्या घटाई गयी तथा पिछले साढ़े तीन साल में 67382 ट्रेनों को रद्द किया गया.युवा कांग्रेस के नेता व्यंकटेश सिंह ने कहा कि वर्ष 2020 में 32757 ट्रेनें निरस्त की गई.वर्ष 2021 में 32151 ट्रेनें निरस्त की गई. श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 में2474 ट्रेनें निरस्त की गई.वर्ष 2023 में (अप्रैल माह तक)208 ट्रेनें निरस्त की. इन यात्री ट्रेनों के निरस्त होने से आम जनता को कितनी असुविधा हुई होगी इसका आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है. लेकिन आम जनता की समस्याओं से केंद्र की सरकार को कोई लेना देना नहीं है. छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर ट्रेनों के स्टॉपेज समाप्त कर दिया गया है.


जरूरतमंद और आम नागरिक परेशान हो रहे हैं. इन सभी बातों का जवाब आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता देगी.इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के स्वप्निल सिन्हा ने किया. कांग्रेस द्वारा रेल रोको आंदोलन की घोषणा किए जाने के बाद रेलवे पुलिस बल के साथ ही साथ मनेन्द्रगढ़ कोतवाली का पुलिस बल भी मौजूद रहा. प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी का रेलवे अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर बंद परिजनों को तत्काल शुरू करने की मांग की. इस अवसर पर हारून मेमन, सौरभ मिश्रा, राजा पांडे, रफीक मेमन,नागेंद्र जायसवाल, गोपाल गुप्ता,संदीप पुरी,अशोक गुप्ता, ओम प्रकाश विश्वकर्मा समेत कांग्रेश के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे.