Rahul Ghandi Visit Baloda bazar : राहुल गांधी 15 नवंबर को पहली बार आने वाले हैं बलौदाबाजार पढ़िये
जिले की तीनों विधानसभा के हजारो लोगो को करेंगे संबोधित
Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन राहुल गांधी दोपहर 1 बजे बलौदाबाजार पहुच कर कलेक्ट्रेट के पीछे स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित आमसभा में बलौदाबाजार जिले की तीनो विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम जनता को संबोधित करेंगे। दूसरे चरण के चुनावों का मतदान 17 नवंबर को होना है जिसके चुनाव प्रचार प्रसार का बुधवार 15 नवंबर अंतिम दिन है ।जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोपहर 1 बजे राहुल गांधी और कांग्रेस के आला नेता बलौदाबाजार पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर पूरी तैयारी हो गई है।
राहुल गांधी चुनावी साल में लगातार चुनावी दौरान कर रहे हैं।
तीनों विधानसभा सीट के लिए करेंगे प्रचार
राहुल गांधी बुधवार जिले के बलौदाबाजार विधानसभा से काग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी, भाटापारा प्रत्याशी इंद्र साव और कसडोल प्रत्याशी संदीप साहू के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर वोट मांगेंगे। प्रदेश में दोबारा काग्रेस की सरकार बनाने लोगों से अपील करेंगे।
2018 में भी राहुल गांधी ने की थी चुनावी सभा
2018 विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी बलौदाबाजार में प्रचार करने आए थे। तब जिले की दो सीट कांग्रेस जीती थी। बता दें कि पिछले चुनाव में जिले में चार विधानसभा थी। लेकिन इस बार बिलाईगढ़ अलग हो गया है। इसलिए अब तीन विधानसभा सीटें ही रह गई हैं।