Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

शिक्षा रोजगार एवं मूलभूत मुहैया कराना प्रथम प्राथमिकता–ममता रानी; बहुजन समाजपार्टी की लोकसभा प्रत्याशी का हुआ बलौदाबाजार आगमन -Lok Sabha Election 2024

शिक्षा रोजगार एवं मूलभूत मुहैया कराना प्रथम प्राथमिकता--ममता रानी; बहुजन समाजपार्टी की लोकसभा प्रत्याशी का हुआ बलौदाबाजार आगमन -Lok Sabha Election 2024
शिक्षा रोजगार एवं मूलभूत मुहैया कराना प्रथम प्राथमिकता--ममता रानी; बहुजन समाजपार्टी की लोकसभा प्रत्याशी का हुआ बलौदाबाजार आगमन -Lok Sabha Election 2024

शिक्षा रोजगार एवं मूलभूत मुहैया कराना प्रथम प्राथमिकता–ममता रानी; बहुजन समाजपार्टी की लोकसभा प्रत्याशी का हुआ बलौदाबाजार आगमन –Lok Sabha Election 2024

राघवेंद्र सिंह- बलौदाबाजार: जैसे-जैसे चुनाव की सरगर्मी बढ़ते हुए नजर आ रही है प्रत्याशियों के लगातार चुनाव प्रचार भी तेजी से हो रही है. इसी तारतम्य में आज रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी ममता रानी साहू का पदार्पण आज बलौदाबाजार हुआ जहां पर विभिन्न अपने क्षेत्र में जगह-जगह जनसंपर्क किया और लोगों को मतदान करने हेतु प्रतीत किया तथा अपने बहुजन समाज पार्टी की प्रकाष्ठा के विषय में समझाते हुए. कहा कि हमारे लिए सर्वधर्म बराबर है, और हम सब एक संविधान के अंदर में रहकर कार्य करते हैं, और हमारे प्रथम प्राथमिकता शिक्षा रोजगार एवं मूलभूत सुविधा मुहैया कराना हमारे प्रथम कार्य प्रणाली में गिनती है. और हम इसे सर्वप्रथम सरकार बनने के बाद करने के लिए प्रयत्नशिप रहेंगे.

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस एवं भारत जनता पार्टी की सरकार अपने-अपने शासन काल में थी. और अभी भी कांग्रेस सरकार के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई मगर वह अपने झूठे लुभावने वादे करती है. और लोगों को धोखा देती है. और उन्हें योजनाओं का लाभ उस तरह से नहीं कर पाती जिस तरह से उसे मिलना चाहिए. और आज भी कई सारे समस्याएं क्षेत्र में व्याप्त है.

इसे भी पढ़े- बिजली मीटर रीडर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जल्दी करे आवेदन

Lok Sabha Election 2024: जिसे हम दूर करने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे और हमने भी पहले कई बार कई धरना आंदोलन और कई तरह के मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा से लेकर संसद भवन और राजपत्रित अधिकारी तक भी अपने हर बातों को पहुंचाएं हैं चाहे वह सामाजिक बात हो संविधान की बातें हो लोग क्षेत्र की बात हो अत्याचार अन्य शोषण के विरुद्ध की बातें हो उनको हमने हमेशा उजागर किया है.

Lok Sabha Election 2024: हमेशा असहाय और बेबस लोगों के प्रति सहयोग एवं प्रयास करते हुए उन्हें उसे तकलीफों से दूर करने का प्रयास हम तत्काल करते हैं। शराब बंद की बात हो, जल सत्याग्रह की बात हो, हसदेव जंगल बचाओ की बात हो, विकास की बात हो, पलायन कर रहे लोगों के विषय की बात हो, महिलाओं के विषय में बात हो, मवेशियों के विषय में बात हो, हम लगातार अपनी बातों को क्षेत्र तक पहुंचा रहे हैं.

इसे भी पढ़े- अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची? ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’

Lok Sabha Election 2024: इन सभी बातों का आकलन करके हम आगे बढ़ते जा रहे हैं और निश्चित तौर पर हम जितने की कगार पर है. और हम अपने क्या प्रतिद्वंदियों को टक्कर देते हुए आगे बढ़ेंगे. क्षेत्र में अपने जनसंपर्क के दौरान ममता रानी साहू ने अपने क्षेत्र वासियों से अपील की है. की बहुजन समाज पार्टी को अधिक से अधिक वोटो से विजयी करावे तथा उन्होंने खासकर महिलाओं एवं बच्चों के लिए एक विशेष प्रकार की योजनाएं लाने की बात तथा उन्हें विकसित करने एवं अपने क्षेत्र को विकासशील बनाने हेतु अनेकों योजनाओं की बात भी प्रस्तुत किया.

इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?

Lok Sabha Election 2024: आगे भी सभी वर्ग के व्यक्तियों एवं विशेष जो आज वृद्धन एवं दिव्यांगजन है उनके लिए सोचने एवं उनका भी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही. जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से डॉ रामबिसाल जांगड़े बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष विधानसभा धरसींवा, डीआर बघेल, डॉक्टर डीडी बरतामसी जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार, संतोष धृतलहरे विधानसभा अध्यक्ष बलौदाबाजार,रतिराम टंडन विधानसभा अध्यक्ष बलौदाबाजार, ममता बंजारे, धन्नु देवांगन, वेद प्रकाश सोनवानी, आनंद मिरी, आकाश धृतलहरे, अजय डहरिया, देवेंद्र पात्रे, सागर धृतलहरे मौजूद रहे।

Leave a Comment